Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या के केशव दास ने दिल्ली के अशोक को चटाया धूल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 02 Jan 2015 11:15 PM (IST)

    महराजगंज: राजीव गांधी शिक्षा महाविद्यालय ललाईन पैसिया लक्ष्मीपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के ...और पढ़ें

    Hero Image

    महराजगंज:

    राजीव गांधी शिक्षा महाविद्यालय ललाईन पैसिया लक्ष्मीपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन लोगों की भीड़ उमड़ी। दूर-दूर से लोग कुश्ती देखने के लिए पहुंचे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन अयोध्या के पहलवान केशव दास का जलवा कायम रहा। उन्होंने दिल्ली के पहलवान अशोक को पटकनी देकर खूब तालियां बटोरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुश्ती प्रतियोगिता में नामी गिरामी पहलवानों के कुल तीन जोड़ों ने अपने शक्ति का प्रदर्शन किया।

    दंगल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के पहलवान काला चितंग ने राज बहादुर को पटकनी देकर कुश्ती का आगाज किया। जिसमें दिल्ली, अयोध्या, मध्य प्रदेश सहारनपुर, नेपाल, गोरखपुर हरियाणा, इलाहाबाद, देवरिया, आजमगढ़ सहित अन्य जगहों के पहलवानों ने अपना दम दिखाया। जिसमें प्रमुख कुश्ती शंकर थापा नेपाल ने सोनू पहलवान को आठ बार पटकनी देकर दर्शकों को दिल जीत लिया। वही दिल्ली से पहलवानों ने बाबा केशव दास से लड़ने के लिए ललकारा। यह देखकर बाबा केशव दास व दिल्ली के पहलवान अशोक से कुश्ती लड़ कर उसे आसमान दिखाया। दंगल प्रतियोगिता के आयोजन में दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। इसके अलावा नबाव सहारनपुर ने ¨रकू, संजय ने टोले को, मोनू अयोध्या ने अजय को, राम मिलन पैंसिया ने सोनू को, राजू ने दिल्ली के विंकी पहलवान को व मध्य प्रदेश के अजय को आसमान दिखाया। दंगल प्रतियोगिता का संचालन बसपा नेता मोबारक अली ने किया। इस अवसर पर डा अब्दुल कलाम, विरेन्द्र यादव, हरिद्वार यादव, झीनकू चौबे, हजरत खा, दुर्गा धर यादव, भानु शुक्ला सहित अन्य लोग शामिल रहे।