Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवन भर संघर्ष करते रहे जनार्दन प्रसाद ओझा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 16 Sep 2014 12:52 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, महराजगंज : समाजवादी आंदोलन के पुरोधा व पूर्व मंत्री जनार्दन प्रसाद ओझा गरीबों व मजदूरों की मदद के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। संगठनों ने विभिन्न स्थानों पर शोक सभाएं आयोजित कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि जनार्दन ओझा के निधन से सर्व समाज की अपूरणीय क्षति हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधान परिषद के सभापति गणेश शंकर पांडेय के जिला कार्यालय पर नगर प्रतिनिधि योगेन्द्र मणि उर्फ टुन्ना तिवारी की अध्यक्षता में शोक सभा हुई। इसमें वयोवृद्ध नेता जनार्दन प्रसाद ओझा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर शिवेन्द्र पटेल, राम प्रकाश पांडेय, अल्तमस, शिवाजी श्रीवास्तव, मुख्तार अंसारी, सुरेन्द्र लोहिया, राम प्रकाश सिंह, राम नयन, सुरेन्द्र तिवारी, विनोद यादव, मुन्ना यादव, फिरोज अहमद आदि उपस्थित रहे। पूर्व सांसद हर्षवर्धन ने भी श्री ओझा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

    कलेक्ट्रेट बार एशोसिएशन महराजगंज के अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ व पूर्व मंत्री तथा समाजवादी आंदोलन के पुरोधा जनार्दन प्रसाद ओझा को श्रद्धांजलि अर्पित की। आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

    इस अवसर पर बार के अध्यक्ष शिव मोहन अग्रवाल, महामंत्री ओम प्रकाश मिश्र, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि दोनो नेताओं के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। शोक सभा में अधिकांश अधिवक्ता उपस्थित रहे।

    पं. दीन दयाल इंटर कालेज में आयोजित शोक सभा में प्रबंधक विजय बहादुर सिंह ने जनार्दन ओझा को गरीबों का मसीहा व कुशल राजनीतिज्ञ बताते हुए कहा कि पूर्व मंत्री अंतिम समय तक जनता की भलाई के लिए लड़ते रहे। प्रधानाचार्य राम इन्द्र चक्रवर्ती ने कहा कि जनार्दन ओझा जमीनी नेता थे। उनके निधन से सर्व समाज को काफी क्षति पहुंची है। इस अवसर पर शिक्षक घनश्याम राव, जितेन्द्र वर्मा, एस.एन. पांडेय, शिवेन्द्र पटेल, वासुदेव प्रजापति, उमेश मिश्र, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।

    पंचायत इंटर कालेज परतावल में प्रबंधक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गयी, जिसमें आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी और दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जनार्दन ओझा कुशल राजनीतिज्ञ के साथ ही योग्य शिक्षक भी थे। शोक सभा में के.एन. पांडेय, अजीत श्रीवास्तव, डा. अंशुमान त्रिपाठी, सूर्य कांत त्रिपाठी, देवेन्द्र प्रसाद पांडेय, अवधेश कुमार, सुबाष चंद प्रधान आदि उपस्थित रहे।

    मुख्यालय पर अख्तर अब्बासी की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी की शोक सभा हुई। इसमें महंत अवेद्धनाथ व पूर्व मंत्री जनार्दन प्रसाद ओझा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। इनके निधन से पूर्वाचल की राजनीति में आयी रिक्तता की भरपाई कठिन है।

    जिला पंचायत सदस्यों की पारसनाथ यादव की अध्यक्षता में शोक सभा हुई। वक्ताओं ने सामाजिक आंदोलन के पुरोधा जनार्दन प्रसाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

    इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गोविन्द यादव, पवन यादव, इस्तखार खां, अमरजीत सहानी, वीरेन्द्र निषाद, ध्रुव नरायन उर्फ लल्लू यादव, चौथी यादव, प्रभुनाथ गुप्ता, महेन्द्र यादव, सोमन निषाद आदि उपस्थित रहे।

    लोकदल के कार्यकर्ताओं की प्रदेश उपाध्यक्ष मंगल लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में जनार्दन प्रसाद ओझा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गयी। घुघली के व्यवसायी गणेश कुमार अग्रवाल व मोहन जायसवाल आदि ने भी शोक सभा कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है। फरेंन्दा प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद चौधरी ने भी जनार्दन प्रसाद ओझा के निधन पर शोक व्यक्ति किया है।