प्रथम चरण में 400 विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटाप
जागरण संवाददाता, महराजगंज : प्रथम चरण में 4्र00 छात्र-छात्राओं को लैपटाप दिया जाएगा। पंद्रह अगस्त के बाद प्रभारी मंत्री शंख लाल मांझी लैपटाप का वितरण करेंगे। यह निर्णय जिला विद्यालय निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आपात बैठक में लिया गया।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आहूत बैठक में राजकीय महाविद्यालय, आइटीआई, वित्तपोषित व मदरसा के प्रधानाचार्यो की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि लैपटाप का वितरण पीजी कालेज परिसर में होगा। इसमें नौतनवा, निचलौल व फरेंदा में स्थित मदरसों के छात्र-छात्राओं को भी बुलाया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि प्रथम चरण में पीजी कालेज के 245, अंबेडकर राजकीय इंटर कालेज के 101 विद्यार्थियों के अलावा आईटीआई के तीन व चार मदरसों के 51 छात्र-छात्राओं समेत कुल 400 बच्चों को प्रभारी मंत्री लैपटाप देंगे। इसके लिए संबंधित कालेजों के प्राचार्यो को विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है। लैपटाप वितरण के समय जनप्रतिनिधियों के अलावा जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हुई इस बैठक में लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज फरेंदा के प्राचार्य डा. सीएस मिश्र, डा. उमाशंकर शुक्ल सहित राजकीय महाविद्यालय महराजगंज, राजकीय औद्योगिक संस्थान पनियरा के अलावा निचलौल, फरेंदा व नौतनवा क्षेत्र में स्थित चार मदरसों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।