न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
जागरण संवाददाता, महराजगंज:
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर शनिवार को सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान मुकदमा के सिलसिले में कचहरी आए लोगों को निराश होकर वापस जाना पड़ा।
प्रदेश बार काउंसिल अधिवक्ताओं के हित के लिए प्रदेश सरकार से लंबे समय से मांग कर रही थी। अधिवक्ताओं के मांग पर सरकार के निराशाजनक रवैया को देखते हुए प्रदेश बार कांउसिल ने शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का आह्वान किया था। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन महराजगंज के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रह कर कचहरी परिसर में धरना प्रदर्शन किया। जबकि यहां से लखनऊ में धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए दीवानी न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रासन सिंह व महामंत्री वाहिद अली गए हैं।
इस अवसर पर संतोष मिश्र, रमाशंकर कन्नौजिया, संजीव सिंह, एच.के. सिंह, महताब आलम, अशोक त्रिपाठी, सीताराम, हनुमान चौरसिया, दिनेश चंद, विनय पांडेय, अरविंद दुबे, अखिलेश पटेल, दिनेश गुप्त, अनूप सिंह, सुनील मिश्र, विजेंद्र दुबे, रामनिवास गुप्त, सुनील त्रिपाठी, अमीन अंसारी, विनोद सिंह, अकबर अली सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।