जल ही जीवन है, संरक्षण करें
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, महराजगंज:
जल ही जीवन है। इसके दुरुपयोग से बचना चाहिए। जल संरक्षण सभी का दायित्व है। अगर इसका संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बड़ी चुनौती का सामना करना पडे़गा। युद्ध स्तर पर प्रयास करके कुएं एवं तालाब को बचाना होगा, ताकि वर्षा का जल भूमि में संचय हो सके।
यह बाते गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज के सभागार में आयोजित भूजल सप्ताह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य त्रियुगी नारायण त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि भूगर्भ जल निरंतर नीचे जा रहा है। इसको रोकने की आवश्यकता है। भूगर्भ जल की सुरक्षा हेतु पानी का उपयोग कम करना होगा।
इस अवसर पर शिक्षक-कर्मचारी संतोष कुमार मिश्र, अमरेंद्र कुमार शर्मा, केके शुक्ल, हीरालाल, राजेश कुमार, अजय कुमार, डा. नवीन कुमार श्रीवास्तव आदि बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
होनहारों ने प्रतियोगिता में मारी बाजी
जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज एवं गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज में अलग-अलग भूजल सप्ताह के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जीएसवीएस में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्र संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र नाथ द्विवेदी ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, बृज किशोर तिवारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। श्लोगन प्रतियोगिता में बृज किशोर प्रथम, चित्रकला प्रतियोगिता में कौशल किशोर प्रजापति प्रथम, राहुल तिवारी छात्र संघ उपाध्यक्ष द्वितीय रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्र संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी प्रथम, शमीम अकरम द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रामनगीना त्रिपाठी ने किया तथा संचालन डा. हरिगोपाल श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डा. परशुराम गुप्त, डा. ओम प्रकाश श्रीवास्तव, विधिनारायण यादव, नरेंद्र सिंह, संतोष श्रीवास्तव, यतिंद्र दूबे, गोविंद तिवारी, चमन पांडेय, सोनू दूबे, शमीम अकरम आदि उपस्थित रहे।
गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर में भूजल सप्ताह पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसमें पक्ष से शिवा त्रिपाठी प्रथम, दिव्य शर्मा द्वितीय, मनीष पांडेय तृतीय स्थान रहे, जबकि विपक्ष श्वेता द्विवेदी प्रथम, कुमारी श्वेता द्वितीय तथा बुद्धिराम प्रजापति तृतीय स्थान पर रही।
निबंध प्रतियोगिता आज
गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज एवं जवाहर लाल नेहरू स्मारक कालेज में भूजल सप्ताह के अवसर पर बीस जुलाई को बारह बजे कालेज में निबंध, चित्रकला, स्लोगन राइटिंग एवं सायकिल परेड प्रतियोगिता का आयोजन किया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।