नवोदय विद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी हड़ताल पर
...और पढ़ें

महराजगंज: आल इंडिया नवोदय स्टाफ एसोसिएशन के संयुक्त कार्यकारिणी के आह्वान पर जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू किया है। शिक्षकों-कर्मचारियों ने इस दौरान मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से डिप्टी कमिश्नर नवोदय विद्यालय को भेजा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष बीडी प्रसाद ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय जो मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन आता है, इस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले समस्त संस्थाओं के 2004 के पहले के शिक्षक, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन 1972 का लाभ मिला हुआ है, किंतु नवोदय विद्यालय समिति के 2004 के पहले के कर्मचारी इस लाभ से वंचित है। इसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दिए गए धरने के बाद भी समस्या का समाधान न होने के कारण विद्यालय शिक्षक-कर्मचारी बुधवार को विद्यालय में उपस्थित होकर अपना विरोध जताया।
इस अवसर पर सचिव संजय कुमार मल्ल, एस. यू. खान, आर पी शुक्ला, एस सरस्वती, कमल कुमार, एनबी मिश्रा, एस के एम त्रिपठी, वीपी यादव, प्रदीप कुमार, वीके सिंह, श्रीमती एस ई हिल्टन, एस राम, निराला मलिक, प्रहलाद प्रसाद, सीएस सिंह, डीके सिंह, यूके उपाध्याय, लल्लन जायसवाल, परमात्मा पंाडेय, जालंधर प्रसाद, राम मंगल शुक्ला, एक शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
इनसेट-
यह हैं मांग
---------
1- 01 जनवरी 2004 से पहले शिक्षक, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाय।
2-गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को 10 प्रतिशत आवासीय भत्ता।
3-शिक्षक, कर्मचारियों का समयबद्ध प्रोन्नति का लाभ।
4- छठे वेतन आयोग के अनुसार शिक्षकों को भी क्रमश: दस, बीस व तीस वर्ष पूर्ण होने पर चयन वेतनमान का लाभ।
5- मैट्रन व वार्डेन की नियुक्ति स्थाई की जाए।
6- शिक्षकों को भी वर्ष में 10 अर्जित अवकाश का लाभ दिया जाए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।