Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रायबरेली के अजंता अस्पताल में लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिवार के लोगों ने किया हंगामा

    By Dharmendra PandeyEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Thu, 26 Jun 2025 02:25 PM (IST)

    Medical negligence: आपरेशन से बच्चा पैदा हुआ, लेकिन उसकी तबीयत सही नहीं थी। इसके चलते उसे रेफर कर दिया गया। फिलहाल बच्चा आईसीयू में है। परिवारीजन का आरोप है कि अर्चना को आपरेशन के दौरान बेहोशी का हैवी डोज का इंजेक्शन दे दिया गया। जिसके कारण वह होश में नही आ सकी। परिवार के लोग बार-बार रेफर करने की बात कहते रहे, लेकिन अस्पताल संचालक ने एक न सुनी। 

    Hero Image

    सलोन कस्बे के अजंता अस्पताल में लापरवाही

    संवादसूत्र, जागरण, रायबरेली : सलोन कस्बे के अजंता अस्पताल में लापरवाही से इलाज के कारण एक प्रसूता की मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल में शव रखकर जबरदस्त हंगामा किया। पुलिस ने पहुंचकर हंगामा कर रह लोगों को किसी तरह शांत किया।  सीएमओ डा़ नवीन  चंद्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अधीक्षक को मौके पर भेजा जा रहा है। गंभीर बात है कि मौत के बात भी स्वास्थ्य विभाग की कुंभकर्णी नींद नही टूटी।
    लालापुर वीरभान पुर निवासी ओम प्रकाश वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाभी अर्चना को प्रसव पीड़ा हुई तो आशा बहु शकुंतला ने निजी अस्पताल में ले जाने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद 23 जून को गर्भवती को अजंता अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि सभी सुविधाएं नहीं थी, इसके बावजूद गर्भवती का आपरेशन किया गया।
    आपरेशन से बच्चा पैदा हुआ, लेकिन उसकी तबीयत सही नहीं थी। इसके चलते उसे रेफर कर दिया गया। फिलहाल बच्चा आईसीयू में है। परिवारीजन का आरोप है कि अर्चना को आपरेशन के दौरान बेहोशी का हैवी डोज का इंजेक्शन दे दिया गया। जिसके कारण वह होश में नही आ सकी। परिवार के लोग बार-बार रेफर करने की बात कहते रहे, लेकिन अस्पताल संचालक ने एक न सुनी। जब प्रसूता की हालत ज्यादा बिगड़ गई तो अस्पताल स्टाफ ने प्रसूता को कहीं और ले जाने के लिए कहा।
    इसके बाद परिवार के लोग अर्चना को शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहां से परिवार के लोग शव को लेकर अजंता अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। फिलहाल अभी स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी अजंता अस्पताल नही पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें