Shubhanshu Shukla : सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान पर जाने वाले शुभांशु शुक्ला का दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Axiom Mission 4 के पायलट बने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को बधाई देने के साथ इस अवसर को भारत के लिए गौरव का क्षण बताया। मुख्यमंत्री भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को शुभकामनाओं के साथ कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विज्ञान व वैश्विक सहयोग के नए युग में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने अंतरिक्ष मिशन के लिए भी ग्रुप कैप्टन शुभांशु को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभांशु शुक्ला का दी बधाई
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जन्मे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में मानव मिशन Axiom Mission 4 में मिशन पायलट बनने और ऐतिहासिक उड़ान भरने के लिए हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने इस बड़ी उपलब्धि को भारत की वैज्ञानिक क्षमता और वैश्विक भागीदारी की अद्भुत मिसाल बताया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि यह भारत के लिए गौरव का क्षण है। Axiom Mission 4 के मिशन पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की इस अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष मिशन में भागीदारी हमारे वैज्ञानिक उत्कर्ष और वैश्विक सहयोग के प्रति अटूट संकल्प को दर्शाती है। आगामी मिशन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।
ड्रैगन कैप्सूल के माध्यम से भर रहे उड़ान
भारतीय वायुसेना के एक अनुभवी टेस्ट पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बुधवार को अमेरिका के फ्लोरिडा से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना हुए। वह इस मिशन में SpaceX के ड्रैगन कैप्सूल के माध्यम से उड़ान भरने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इनसे पहले 1984 में स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा को पहली बार मानव अंतरिक्ष यात्रा पर जाने का मौका मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।