Indian Railways : दो-दो सौ रुपये में बेची जा रही है पुष्पक एक्सप्रेस में जनरल बोगी की सीट, एक गिरफ्तार
पिछले कई वर्ष से पुष्पक एक्सप्रेस जीआरपी और रेलवे कर्मचारियों के लिए कमाऊ ट्रेन बनी हुई है। लखनऊ जंक्शन पर सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली जीआरपी पर कई बार गलत तरीके से पुष्पक एक्सप्रेस में यात्रियों को सीटें दिलाकर रुपये वसूलने के आरोप लगते रहे हैं। जीआरपी के कई सिपाहियों पर कार्रवाई हो चुकी है, इसके बाद भी मनमानी जारी है। एसी बोगियों के आउटसोर्स के कोच अटेंडेंट और रसोई यान में खानपान का लाइसेंस लेने वाली फर्म के कर्मचारी भी प्रत्येक यात्री से दो-दो हजार रुपये वसूलकर उनको मुंबई तक अनियमित यात्रा कराते हैं।

पुष्पक एक्सप्रेस की जनरल बोगी में यात्रियों से वसूली करता वर्दीधारी सिपाही
जागरण संवाददाता, लखनऊ : कमाई के लिए मुंबई जाने वाले गरीब मजदूर यात्रियों से टिकट होने के बावजूद 200 रुपये केवल सीट पर बैठने के लिए रिश्वत देनी पड़ रही है। इन यात्रियों को पीछे से पुष्पक एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चढ़ाया जा रहा था।
आरपीएफ व जीआरपी की मौजूदगी में गोरखधंधे का पता यात्री की शिकायत पर जांच में चला। आरपीएफ प्रभारी अमित राय ने पुष्पक एक्सप्रेस में छापा मारा तो आउटसोर्स कर्मचारी प्लेटफार्म पर ट्रेन के पहुंचते ही पीछे की तरफ का गेट खोलकर यात्रियों को प्रवेश दिलाते धरा गया।
यात्री ने पुलिसकर्मी का उनसे 200 रुपये वसूली करने का वीडियो बनाकर शिकायत की। यह वर्दीधारी जीआरपी जवान बताया जा रहा है, हालांकि एसपी रेलवे रोहित मिश्र इस मामले में पल्ला झाड़ते हुए कहते हैं कि जीआरपी की जिम्मेदारी तो केवल सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने की है। यात्री ने रेलवे से शिकायत की थी कि लखनऊ जंक्शन पर तैनात वर्दीधारी पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से पुष्पक एक्सप्रेस के इंजन के पास वाली पहली बोगी में पीछे की ओर से यात्रियों को चढ़ाया जा रहा है।
ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी है और यात्रियों को रुपये दिए बिना भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है। भीतर पुलिसकर्मी रुपये वसूल रहा है।वीडियो बनाते देख पुलिसकर्मी ने यात्री का मोबाइल फोन छीन लिया था। तब तक यात्री ने वीडियो मित्र को पोस्ट कर दिया था। शिकायत मिलने पर आरपीएफ लखनऊ जंक्शन प्रभारी अमित कुमार राय और आरपीएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने पुष्पक ट्रेन पर छापा मारा। मौके पर ही ट्रेन के प्लेटफार्म पर लगने के बाद पीछे की ओर गेट खोलकर कई यात्रियों को प्रवेश कराते हुए मामला पकड़ा । यात्रियों ने बताया कि पीछे से बोगी में केवल प्रवेश दिलाने के लिए ही प्रति व्यक्ति प्रति 200 रुपये वसूला गया। बोगी में 250 यात्री मिले, जिनसे 50 हजार रुपये की वसूली की गई । आरपीएफ ने आउटसोर्स के सफाई कर्मी गौसगंज निवासी सलमान हलीम को गिरफ्तार किया।
टीटीई ने पांच सौ रुपये वसूले
यात्रियों ने टीटीई पर स्लीपर बोगियों में 500 रुपये लेकर बेटिकट को बिठाने के आरोप लगाए हैं। एस-2 में सफर कर रहे यात्रियों ने रेलवे के इंटरनेट मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि दर्जनों बेटिकट यात्रियों ने कब्जा कर लिया है। यात्रियों ने बताया कि टीटीई को 500-500 रुपये दिए हैं। रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।