Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Income Tax Team in Action : आयकर विभाग की टीम के हत्थे चढ़ी कोलकाता से 30 लाख रुपये लेकर आई किन्नर

    By Dharmendra PandeyEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Thu, 26 Jun 2025 01:42 PM (IST)

    Income Tax Team Trapped: आयकर विभाग की टीम ने जिस किन्नर पिंकी को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अमौसी से पकड़ा वो 30 लाख रुपये लेकर सड़क मार्ग से कानपुर जाने की तैयारी कर रही थी।

    Hero Image

    आयकर विभाग की टीम के हत्थे चढ़ी किन्नर


    जागरण संवाददाता, लखनऊ : आयकर विभाग की टीम ने कोलकाता से 30 लाख रुपया लेकर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची एक किन्नर को पकड़ लिया। वह सड़क मार्ग से यह रुपया लेकर लखनऊ के रास्ते कानपुर जाने की तैयारी में थी। पिंकी को एयरपोर्ट पर किसी से मिलने नहीं  दिया  जा  रहा  है।
    आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पिंकी नाम की किन्नर कोलकाता से इंडिगो एयरलाइन की उड़ान से लखनऊ आई थी। सूचना पर एयरपोर्ट पहुंची आयकर की टीम ने पिंकी से पूछताछ की। उसके पास 30 लाख रुपये मिला। जिसका हिसाब उसके पास नहीं मिला । इस रुपये को लखनऊ से सड़क मार्ग से कानपुर पहुंचना था। आयकर विभाग को शक है कि पिंकी ने सोने को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए कैरियर का काम किया है। इसे लेकर आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। वहीं, इसकी जानकारी किन्नरों की नेता पायल किन्नर को हुई। पायल का कहना है कि पिंकी अपना घर बनवाने के लिए कोलकाता से गोल्ड लोन लेकर आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें