Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के मलिहाबाद में भारी मात्रा में कारतूस व असलहे समेत विस्फोटक सामग्री बरामद, तीन थानों की पुलिस मौजूद

    मोहर्रम से एक दिन पहले मलिहाबाद के मिर्जागंज इलाके में गुरुवार देर शाम पुलिस ने सलाहुद्दीन उर्फ लाला के घर पर छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से पुलिस ने भारी संख्या में असलहा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने घर वालों से कारतूस व असलहों के बारे में जानकारी की तो वह कुछ बता नहीं सके हैं। फिलहाल सभी घरवालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस मामले में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गोपाल चौधरी ने पूछताछ की बात कही है।

    By Vinay Saxena Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 27 Jun 2025 03:30 PM (IST)
    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। मोहर्रम से एक दिन पहले मलिहाबाद के मिर्जागंज इलाके में गुरुवार देर शाम पुलिस ने सलाहुद्दीन उर्फ लाला के घर पर छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से पुलिस ने भारी संख्या में असलहा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने घर वालों से कारतूस व असलहों के बारे में जानकारी की तो वह कुछ बता नहीं सके हैं। फिलहाल सभी घरवालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस मामले में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गोपाल चौधरी ने पूछताछ की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सलाहुद्दीन के घर में भारी संख्या में असलहा मिलने की सूचना मिली थी। इसपर मलिहाबाद, माल और रहीमाबाद थाने की पुलिस ने गुरुवार देर शाम छापा मारा। छापे के दौरान घर में सलाहुद्दीन के अलावा ओवैश नाम का युवक व दो महिलाएं मौजूद थी। उन सभी को हिरासत में लेकर पुलिस ने तलाशी ली तो घर से भारी मात्रा में असलहा व कारतूस, बारूद, बारासिंघा की खाल समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। यह सूचना मिलते ही मौके पर उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही घर के पांच सौ मीटर के दायरे के अंदर आने से लोगों पर रोक लगा दी।

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि कारतूसों की संख्या इतनी है कि 17 से ज्यादा झोलों में भरा गया है। फिलहाल एसीपी मलिहाबाद विनित सिंह वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। इस मामले में डीसीपी का कहना है कि अभी कोई भी जानकारी नहीं दी जा सकती है।

    पत्नी शिक्षिका तो खुद हकीम था सलाहुद्दीन

    सलाहुद्दीन पहले मलिहाबाद डाकघर के सामने हकीम की क्लीनिक चलाता था। पत्नी पहले सरकारी शिक्षिका थी। फिर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने लगी। सलाहुद्दीन की एक बेटी ने नारवेय कंट्री से पढ़ाई की है, तो दूसरी बेटी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रही है। अब इतना बड़ा जखीरा कहां से आया। सलाहुद्दीन का किससे संपर्क है। पुलिस इन सब पहलुओं पर काम कर रही है।