Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में आया अनोखा मामला, बच्ची की फरियाद पर मुस्कुरा उठे सीएम योगी और पूरा करवा रहे काम

    By Dharmendra PandeyEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Mon, 23 Jun 2025 01:49 PM (IST)

    गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में संत की भूमिका हो या फिर मुख्यमंत्री के रूप में सख्त प्रशासक का दायित्व दोनों की रूप में योगी आदित्यनाथ का रूप जुदा है। प्रकृति से लगाव और बच्चों से घुलने-मिलने की प्रवृत्ति के कारण योगी आदित्यनाथ की छवि हर दिल में बसी है। हर दौरे पर निरीक्षण व कार्यक्रम में बच्चों को देख योगी आदित्यनाथ उनसे मिलते हैं। हालचाल जानने के साथ पढ़ाई के बारे में पूछते, फिर चॉकलेट देते हैं। 

    Hero Image

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर सोमवार को 'जनता दर्शन' किया

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहे गोरखपुर में हों या फिर लखनऊ में जनता दरबार में लोगों की फरियाद अवश्य सुनते हैं। उनके पास लोग अपना समस्या लेकर आते हैं, लेकिन लखनऊ में सोमवार को पहुंची एक बच्ची ने अपने हक की मांग रखी तो मुख्यमंत्री मुस्कुरा उठे और तत्काल ही उसकी मांग को पूरा करने का निर्देश दिया।
    मुरादाबाद से आई नन्हीं बच्ची वाची ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि प्लीज, मेरा स्कूल में एडमिशन करा दीजिये। मुख्यमंत्री मुस्कुराकर बोले कि किस क्लास में कराना है। 10th में या 11th में। फिर बच्ची की एप्लीकेशन प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को थमाते हुए बोले, तुरंत हो एडमिशन। सीएम योगी आदित्यनाथ के बच्ची से दुलार भरी बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है।
    सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' किया। इस दौरान मुरादाबाद से वाची नाम की नन्ही बच्ची अपनी बात लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंची। हर एक फरियादी के पास पहुंच रहे मुख्यमंत्री जब इस बच्ची के पास पहुंचे तो उसे देख सबसे पहले हालचाल पूछा, फिर उसका भी प्रार्थना पत्र लिया और पढ़ा। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाची से पूछा कि तू, स्कूल नहीं जाना चाहती है। इस पर बच्ची बोली-नहीं, मैं स्कूल जाना चाहती हूं। मैं यह कह रही थी कि आप स्कूल में मेरा एडमिशन करा दो। मुख्यमंत्री ने पूछा, किस क्लास में। 10वीं या 11वीं में, बच्ची ने तपाक से उत्तर दिया-अरे, मुझे नाम नहीं पता। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद को प्रार्थना पत्र सौंपा और कहा कि इस बच्ची का एडमिशन हर हर हाल में कराओ। मुख्यमंत्री का यह रूप देख ‘जनता दर्शन’ में आए फरियादी भी एक मिनट के लिए अपनी पीड़ा भूल मुस्कुरा उठे। सोमवार को एक अलग ही वाकया हुआ। बच्ची से मुख्यमंत्री के संवाद को देख सभी ने योगी के बालमन की तारीफ की तो बच्ची की हाजिर जवाबी पर मुस्कुरा उठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी जी ने मुझे बिस्कुट और चॉकलेट भी दी

    मुरादाबाद से आई वाची से पूछा गया कि किससे मिलकर आई हैं, उन्होंने कहा कि मैं योगी जी से मिलकर आई। मैंने उनसे कहा कि मेरा स्कूल में एडमिशन करवा दें। जिस पर उन्होंने कहा कि मैं करवा दूंगा। मुख्यमंत्री से मिलकर प्रफुल्लित वाची ने बताया कि योगी जी ने मुझे बिस्कुट और  चॉकलेट  भी  दी।