Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News : योगी आदित्यनाथ सरकार के ऑपरेशन कन्विक्शन ने 15 हजार से अधिक अपराधियों को दिलाई सजा

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:07 PM (IST)

    Zero Tolerance Against Criminals योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत एक वर्ष में हत्या डकैती लूट अपहरण पोक्सो एक्ट बलात्कार और चोरी जैसे गंभीर 47149 अपराध के मामलों को चिन्हित किया गया। इनमें से कोर्ट 19584 मामलों का निर्णय करते हुए 15641 अपराधियों को सजा सुनाई गई।

    Hero Image
    योगी आदित्यनाथ सरकार के ऑपरेशन कन्विक्शन-अपराधियों को दिलाई सजा

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत न केवल दोषियों और अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेला, बल्कि कोर्ट में प्रभावी पैरवी और साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों को सजा दिलाई। सीएम योगी के निर्देश पर अपराधियों को सजा दिलाने के लिए एक वर्ष पहले ऑपरेशन कन्विक्शन चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पिछले एक वर्ष में गंभीर अपराध हत्या, डकैती, लूट, अपहरण और पाक्सो एक्ट में 15 हजार से अधिक अपराधियों को कठोर सजा दिलायी गयी है। इस दौरान गंभीर अपराध के 47 हजार से अधिक मामले चिन्हित किये गये। इनमें से कोर्ट ने 19 हजार से अधिक मामलों का निस्तारण कर अपराधियों को सजा दी गयी।

    सबसे अधिक पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म के 6,075 अपराधियों को सजा

    डीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए प्रदेशभर में ऑपरेशन कन्विक्शन चलाया जा रहा है। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत बीते एक वर्ष में हत्या, डकैती, लूट, अपहरण, पोक्सो एक्ट, बलात्कार और चोरी जैसे गंभीर 47,149 अपराध के मामलों को चिन्हित किया गया। इनमें से कोर्ट 19,584 मामलों का निर्णय करते हुए 15,641 अपराधियों को सजा सुनाई गई।

    उन्होंने बताया कि हत्या के कुल 9,942 चिन्हित मामलों में से 4,137 का निर्णय हुआ, जिनमें से 3,411 अपराधियों को सजा मिली और 726 दोषमुक्त हुए। सजा दर 82.45 प्रतिशत है। इसी तरह पॉक्सो एक्ट/दुष्कर्म के 27,074 मामलों में 9,140 का निपटारा हुआ, जिसमें से 6,075 को सजा और 3065 दोषमुक्त हुए। इसमें सजा दर 66.46 प्रतिशत है।

    डकैती के 461 मामलों में 203 का निर्णय हुआ, जिनमें से 174 को सजा मिली और 29 बरी हुए। इसमें सजा दर 85.71 प्रतिशत है। इसी तरह लूट के 1,969 मामलों में 780 निपटारे के बाद 740 को सजा और 40 को बरी किया गया। इसमें सजा दर 94.87 प्रतिशत रही। इसके साथ ही चोरी/गृहभेदन के 7,573 मामलों में से 5,246 मामलों का निपटारा हुआ, जिसमें 5175 को सजा और 71 दोषमुक्त हुए। इसका सजा दर 98.64 प्रतिशत है। इसी तरह अपहरण के 130 मामलों में 78 का निपटारा हुआ, जिनमें से 66 को सजा और 12 दोषमुक्त हुए। इसका सजा दर 84.61 प्रतिशत रहा।

    ई-प्रॉसीक्यूशन पोर्टल, केस ट्रैकिंग सिस्टम व वर्चुअल कोर्ट से सजा की दर में आयी तेजी

    डीजी ने बताया कि ऑपरेशन कन्विक्शन को प्रभावी बनाने के लिए योगी सरकार के नेतृत्व में टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया गया। इसमें ई-प्रॉसीक्यूशन पोर्टल, केस ट्रैकिंग सिस्टम, वर्चुअल कोर्ट सुनवाई जैसे कई नवाचारों को अपनाया गया है। वहीं जिला स्तर पर अभियोजन अधिकारियों को प्रशिक्षित कर मामलों की त्वरित समीक्षा करवाई जाती है, जिससे दोषियों को जल्द सजा दिलवाई जा सके। अभियान से एक ओर जहां आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, वहीं अपराधियों में कानून का भय पैदा हुआ है। कई मामलों में देखा गया है कि संगठित गिरोहों का नेटवर्क कमजोर हुआ है और अपराध की प्रवृत्तियों में कमी आई है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन कन्विक्शन न केवल एक अभियान है, बल्कि यह प्रदेश में कानून के शासन की पुनर्स्थापना का प्रतीक बन चुका है।