Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Free Training in UP: यूपी में इन युवाओं को मिलेगी फ्री में ओ लेवल और सीसीसी ट्रेनिंग, 14 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:35 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ओबीसी युवाओं के लिए मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना चला रही है। ओ लेवल और सीसीसी जैसे प्रशिक्षणों के लिए 35 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इंटरमीडिएट पास और कम आय वाले परिवार के युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिससे उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा सके।

    Hero Image
    ओबीसी युवाओं को मिलेगा मुफ्त तकनीकी प्रशिक्षण

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के युवाओं को मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। युवा, ओ लेवल और सीसीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए योगी सरकार ने 35 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। योजना का लाभ लेने के लिए 14 जुलाई तक https://obccomputertraining.upsdc.gov.in/ पोर्टल पर आवेदन किए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबीसी युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। प्रशिक्षण देने के लिए 299 संस्थाओं का चयन किया गया है। इनमें 52 संस्थाएं ओ लेवल, 43 संस्थाएं सीसीसी और 204 संस्थाएं दोनों प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।

    संस्थाओं का चयन निदेशक स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाता है, जबकि लाभार्थियों का चयन जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने बताया कि योजना के तहत इंटरमीडिएट पास वे बेरोजगार युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रुपये या उससे कम है।

    ओ लेवल कोर्स की अविध एक वर्ष होती है, जिसमें 15 हजार रुपये तक की सहायता मिलती है। वहीं, तीन माह के सीसीसी में 3,500 तक की सहायता दी जाती है। यह सहायता प्रत्यक्ष रूप से चयनित संस्थाओं को दी जाएगी। यदि किसी लाभार्थी ने खुद शुल्क अदा किया है तो प्रमाण-पत्र सत्यापन के बाद उसे भुगतान किया जाएगा।