Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Youth killed in Ambedkarnagar: मजदूरी मांगने पर मिली मौत, युवक की पीट-पीटकर ली जान; घर के बाहर फेंका लहुलुहान शव

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jul 2021 02:02 PM (IST)

    अंबेडकरनगर में मजदूरी मांगने पर दबंगों ने एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला। यह घटना बेवाना थाने के रामपुर जयसिंह गांव की है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    अंबेडकरनगर में मजदूरी मांगने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या।

    अंबेडकरनगर, संवादसूत्र। जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मजदूरी मांगने पर दबंगों ने एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला। यह घटना बेवाना थाने के रामपुर जयसिंह गांव की है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां के दीपक मौर्या ने गांव के ही जावेद के धान की रोपाई का ठेका लिया था। करीब पखवाड़े भर पहले मजदूरों ने जावेद के ढाई बीघे खेत में रोपाई की थी। इसकी चार हजार रुपये मजदूरी हुई थी। दीपक के मजदूरी मांगने पर जावेद टालमटोल करता रहा। इसको लेकर कई बार बहस भी हुई। परिवारजन ने बताया कि बुधवार रात जावेद ने दीपक को अपने घर बुलाया और शराब पिलाने के बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसमें गांव का ही शिबू अंसारी और सिक्की राजभर भी शामिल रहा। रात में ही आरोपितों ने उसका शव घर के दालान में पड़ी चारपाई पर लाकर रख दिया। सुबह चारपाई के आसपास खून देख परिवारजन दंग रह गए। देखा तो दीपक मृत पड़ा था। उसका हाथ टूटकर झूल रहा था। सिर पर भी गंभीर चोट के निशान थे। परिवारजन ने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस ने सुबह घटनास्थल का निरीक्षण कर जावेद, शिबू अंसारी व सिक्की राजभर को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मजदूरी मांगने पर पीट-पीटकर हत्या की बात सामने आई है। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेजा जाएगा।

    कई लोगों का कर्जदार है जावेद: गांव के प्रधान अरविंद पाल ने बताया कि हत्यारोपित जावेद की चौराहे पर वेल्डिंग की दुकान है। पिछले कुछ महीनों में उसने गांव के कई लोगों से तीन-चार लाख रुपये कर्ज ले रखा है। ग्रामीण जब अपना रुपया वापस मांगते हैं तो वह मारपीट पर उतारू हो जाता है।

    परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल: दीपक की उम्र महज 22 साल थी। वह मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाता था। उसकी मौत से घर वालों पर पहाड़ टूट पड़ा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिवारजन ने आरोपितों को सख्त सजा दिलाने के साथ आर्थिक मदद की मांग की है।