CM Yuva Yojana: बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार ने 58 हजार युवाओं को दिए पैसे, सर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा रुचि
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना में युवाओं ने सर्विस सेक्टर में अधिक रुचि दिखाई है। जनवरी से जून तक 3 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से लगभग 58 हजार युवाओं को ऋण दिया गया। जौनपुर ऋण वितरण में सबसे आगे है। योजना का उद्देश्य 10 लाख युवाओं को उद्यम शुरू करने के लिए सहायता प्रदान करना है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना के तहत सर्वाधिक 63.6 प्रतिशत युवाओं ने सर्विस सेक्टर में रुचि दिखाई है, जबकि 36 प्रतिशत युवाओं ने मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में उद्यम शुरू करने के लिए आवेदन किया है।
योजना को लेकर जनवरी से लेकर जून तक तक 3,02,369 युवाओं ने आवेदन किया है, जिसके सापेक्ष 58,549 युवाओं को ऋण वितरित जा चुका है। ऋण वितरण के मामले में अन्य जिलों की तुलना में 1,039 युवाओं को ऋण वितरित कर जौनपुर पहले स्थान पर है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर 24 जनवरी को युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने के लिए योजना का शुभारम्भ किया था। योजना के तहत 10 वर्षों में 10 लाख युवाओं को बिना ब्याज व गारंटी के पांच लाख रुपये तक का ऋण दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
पिछले वित्तीय वर्ष में एक लाख युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका था। नतीजतन सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख युवाओं को ऋण वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पांच लाख रुपये का ऋण चुकाने के बाद अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए युवा दोबारा बिना ब्याज व गारंटी के 7.5 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं।
अभी तक आए आवेदनों में से सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग ने 2,46,644 आवेदनों को बैंकों को भेजा दिया है। 70,790 आवेदन पर ऋण देने के लिए बैंकों ने स्वीकृति देकर 58,549 युवाओं को ऋण दिया गया है। ऋण वितरण के मामले में जौनपुर के बाद आजमगढ़ दूसरे नंबर पर हैै।
आजमगढ़ के 867, आगरा के 684, लखनऊ के 670 और सहारनपुर के 659 युवाओं को ऋण वितरित किया जा चुका है। इनमें से 57 करीब प्रतिशत युवाओं ने अपना उद्यम शुरू भी कर लिया है। योजना को लेकर महोबा सबसे पीछे चल रहा है।
महोबा में अभी तक केवल 132 युवाओं को ऋण वितरित किया जा सका है, जबकि पिछले जिलों में बागपत दूसरे नंबर पर है। बागपत में 158, कासगंज में 176, शामिली में 190 और जालौन में 207 युवाओं को ही ऋण वितरित किया जा सका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।