Youth Empowerment Scheme: युवाओं को मिलने वाले 3.5 लाख टैबलेट-स्मार्टफोन पर जमी धूल, जानिए क्यों?
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत खरीदे गए लाखों टैबलेट और स्मार्ट फोन जिलों में धूल फांक रहे हैं युवाओं तक नहीं पहुंचे। सरकार ने उच्च शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए यह योजना शुरू की थी जिसके तहत मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित किए जाने थे। बजट आवंटित होने के बावजूद वितरण में देरी हो रही है

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत युवाओं को वितरित करने के लिए खरीदे गए 3.5 लाख से ज्यादा टैबलेट व स्मार्ट फोन धूल फांक रहे हैं। यह टैबलेट व स्मार्ट फोन विभिन्न जिलों को भेजे गए थे, लेकिन अभी तक इन्हें युवाओं को वितरित नहीं किया गया है।
जिला स्तर पर टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित करने के लिए सरकारी कार्यक्रमों का इंतजार किया जा रहा है। इन्हें खरीदने के लिए औद्योगिक विकास विभाग की तरफ से बजट जारी किया गया था।
राज्य सरकार ने वर्ष 2021 में उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे मेधावी विद्यार्थियों को सशक्त बनाने व कौशल विकास के मद्देनजर निशुल्क टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित करने का पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया था।
इसके अच्छे परिणाम सामने आने के बाद राज्य सरकार ने वर्ष 2023 में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आगामी पांच वर्षों तक उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित करने का निर्णय लिया था। योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष तक करीब 49.86 लाख स्मार्ट फोन व टैबलेट युवाओं को वितरित किए जा चुके हैं।
सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में योजना के तहत 15 लाख स्मार्ट फोन व 10 लाख टैबलेट वितरित करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए करीब 4,000 करोड़ रुपये के बजट का भी प्रविधान किया गया है, लेकिन सरकार की मंशा है कि अब विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन की बजाय टैबलेट वितरित किए जाएं।
इसे लेकर खींचतान चल रही है। कैबिनेट से पास प्रस्ताव के अनुसार योजना के तहत स्मार्ट फोन और टैबलेट दोनों का वितरण करना है। केवल टैबलेट वितरित करने के लिए औद्योगिक विकास विभाग को नए सिरे से प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजना होगा।
इस प्रस्ताव को कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद टैबलेट की खरीद की जाएगी, लेकिन जिलों में धूल फांक रहे 3.5 लाख से ज्यादा स्मार्ट फोन व टैबलेट युवाओं को कब वितरित किए जाएंगे इस बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।
सैमसंग व एसर के हैं टैबलेट
जिलों में रखे टैबलेट सैमसंग व एसर कंपनी के हैं। एक टैबलेट की कीमत करीब 12.456 रुपये है। स्मार्ट फोन सैमसंग व लावा कंपनी के हैं। इनकी कीमत करीब 9,500 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।