नाक की सर्जरी में लखनऊ के युवक की मौत, अस्पताल बोला−हार्ट अटैक तो स्वजन ने कहा; 'डॉक्टरों की लापरवाही'
रायबरेली रोड के आशीर्वाद अस्पताल में साइनस सर्जरी के दौरान 19 वर्षीय प्रिंस की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। सीएमओ ने जांच के लिए कमेटी गठित की है। मृतक के पिता ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए और मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अस्पताल प्रशासन ने हार्ट अटैक को कारण बताया है।

जागरण टीम, लखनऊ। रायबरेली रोड के आशीर्वाद सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल में नाक की सर्जरी के दौरान एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। स्वजन ने अस्पताल और सर्जरी करने वाले डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पर सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने एसीएमओ डॉ. एपी सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।
पिता ने कहा, डॉक्टर ने मेरे बेटे को मार डाला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से भी शिकायत करूंगा। परिवारजन ने एसजीपीजीआइ थाना में अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी है।
रायबरेली रोड के आशीर्वाद सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल का मामला
वृंदावन सेक्टर-16 निवासी 19 वर्षीय प्रिंस यादव गुरुवार को मां ऊषा देवी, छोटे भाई प्रियांशु, बहन प्रिया के साथ साइनस की सर्जरी कराने रायबरेली रोड के साउथ सिटी में स्थित आशीर्वाद सुपर स्पेशलियटी अस्पताल पहुंचे। प्रिंस भोजपुरी फिल्मों में अभिनय भी करते थे। पिता रामबाबू ने बताया कि डाक्टर सर्जरी के लिए बेटे को ऑपरेशन थिएटर में लेकर गए। देर तक कोई जानकारी नहीं मिली तो नर्सिंग स्टाफ से बेटे का हाल पूछा, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया।
साइनस की सर्जरी के लिए भर्ती हुए थे 19 वर्षीय प्रिंस, पिता ने कहा
बेटे की मौत के दो घंटे तक हम लोगों से छिपाया। सर्जरी में बड़ी लापरवाही से ही बेटे की जान गई है। उन्होंने कहा, डाक्टरों ने बताया था कि छोटी सर्जरी है। जल्दी हो जाएगी। यदि कोई दिक्कत थी तो हम लोगों से बताना चाहिए। मेरे बेटे को मार डाला। अस्पताल प्रबंधक और यहां के डाक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
बेटा ही चला रहा था बीमारी के बाद घर का खर्चा
रामबाबू ने रोते हुए बताया कि मेरी बीमारी के बाद घर का खर्च बेटा ही चला रहा था। उसने कहा था कि आप घर पर रहिए, मैं सर्जरी करवाकर आता हूं। लेकिन, कुछ घंटों बाद उसकी मौत की खबर मिली। प्रिंस दो महीने पहले ही मुंबई से घर लौटा था। वह गोमती नगर में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रहा था, जिसमें उसका अहम किरदार था।
प्रिंस खुशमिजाज और व्यवहारिक स्वभाव का था। वह अक्सर कहता था कि फिल्मों में काम करके माता-पिता को सभी सुख-सुविधाएं दूंगा। घटना के बाद परिवारजन ने अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सर्जरी से पहले ली थी सेल्फी
परिवारजन के मुताबिक, सर्जरी से पहले प्रिंस ने अस्पताल के बाहर खुद की एक सेल्फी खींची थी। वह काफी खुश नजर आ रहा था। शायद उसको नहीं पता था कि यह उसकी आखिरी सेल्फी होगी।
ऑपरेशन के बाद प्रिंस को होश आया था, लेकिन अचानक उसको हार्ट अटैक पड़ गया। हमने प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सके। -रवि श्रीवास्तव, अस्पताल संचालक
एसीएमओ डॉ. एपी सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी में एक ईएनटी विशेषज्ञ भी हैं। यदि जांच रिपोर्ट में लापरवाही की पुष्टि होती है तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।- डॉ. एनबी सिंह, सीएमओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।