Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में सोने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया युवक, पुलिस पहुंची; घंटों चला हाई-वोल्टेज ड्रामा

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 11:23 AM (IST)

    लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर एक युवक पानी की टंकी पर सोने चला गया। ओडिशा का रहने वाला वह युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा था। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा। युवक ने बताया कि कुत्तों से बचने के लिए वह टंकी पर चढ़ा था। पुलिस उसके परिवार की जानकारी जुटा रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात एक युवक ट्रेन से उतरा और सोने के लिए पास में बनी एक पानी की टंकी पर चला गया। रविवार सुबह जब लोगों ने उसे टंकी पर चढ़ा देखा तो सूचना पुलिस को दी। बाजारखाला पुलिस ने उसे समझाइश देकर नीचे उतारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजारखाला इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि युवक उड़ीसा का रहने वाला है। अपने बारे में वह अधिक जानकारी नहीं दे पा रहा है। प्रथम दृष्टया मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह शनिवार देर रात ट्रेन से उतरा था। ऐसे में वह टंकी पर चढ़ कर सोने चला गया।

    युवक ने बताया कि आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे इसलिए वह टंकी के ऊपर गया था। पुलिस उसके घर के बारे में जानकारी जुटा रही है। युवक के टंकी पर चढ़ने की सूचना से आसपास भी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। गनीमत रही कि पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए युवक को नीचे उतार लिया।

    आधे घंटे की मशक्कत: इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक को कहीं चोट नहीं थी। न ही उसने कोई अन्य बात कही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा। पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई।