Lucknow News: चाय पिलाने के बहाने ले जाकर युवक को पीटा, ईंट से हमला कर किया अधमरा
लखनऊ के हलवासिया चौराहे पर चेरी ट्री कैफे के बाहर एक युवक को बुरी तरह पीटा गया। आरोप है कि 11 युवकों ने उसे ईंटों से मारा और अधमरा छोड़ दिया। घायल युवक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हो चुका है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। हलवासिया चौराहे के पास चेरी ट्री कैफे के बाहर गुरुवार की देर रात कई युवकों ने एक युवक को बुरी तरह पीटा। साथ ही उसके ऊपर ईंट से हमला कर दिया। इसके बाद लहूलुहान हालत में युवक को छोड़कर आरोपित फरार हो गए। पास मौजूद लोगों ने सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची हजरतगंज पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा। साथ ही मां की तहरीर पर 11 युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अली की छोटी बहन आफरीन ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे कुछ युवक घर आए थे। अली खाना खाने के लिए बैठा था तभी युवक उसे बहला-फुसला कर चाय पिलाने के बहाने ले गए।
मारपीट के बाद उन्हीं युवकों ने फोन कर जानकारी दी कि आपका बेटा अस्पताल में भर्ती है उसे देख लीजिए। आफरीन का आरोप है कि साजिश के तहत ही उसे घर से ले जाकर पीटा गया है। ट्रामा सेंटर में गंभीर हालत में अली का इलाज जारी है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है।
पुलिस को दी तहरीर में राजेंद्र नगर निवासी मुमताज ने बताया कि उनके बेटे अली मोहम्मद के साथ चेरी ट्री कैफे के बाहर 12 से 15 लड़कों ने मारपीट की थी। आरोपितों ने उसे बेहोश हो जाने तक पीटा। साथ ही सिर पर ईंट से वार किए। जब युवक बेहोश हो गया तो उसे अधमरा छोड़कर भाग गए।
उन्होंने आदित्य रावत, सौरभ, शाकिब, वारिस, राज पाठक, सरताज, मुजीब, लकी, तौसीब, जउरे आदि के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है। मारपीट की यह घटना पास लगे सीसी कैमरे में भी कैद हुई है। इसकी एक फुटेज भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
पहले भी हुआ है विवाद
आफरीन के मुताबिक मारपीट करने वाले युवक एक महीने पहले उसके घर पर भाई से मारपीट करने पहुंचे थे लेकिन मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद लड़के मौके से चले गए। सहायक पुलिस आयुक्त हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि दोनों पक्षों पूर्व में विवाद हो चुका है। आरोपितों का पहले भी नाका पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया था। रंजिश के चलते दोबारा मारपीट की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।