Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: सूफियान ने निधि को चौथी मंजिल से फेंका, मतांतरण का बना रहा था दबाव; परिवार की मौजूदगी में हुई घटना

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 11:23 AM (IST)

    Love Jihad in Lucknow लखनऊ के दुबग्गा की डूडा कॉलोनी में लव जिहाद का मामला सामने आया है। छेड़खानी से तंग आकर लड़के के घर पर शिकायत करना लड़की के पर‍िजनों का भारी पड़ा। आरोप है कि लड़के ने लड़की को छत से नीचे धक्का दे दिया।

    Hero Image
    Love Jihad in Lucknow: लखनऊ में धर्म पर‍िवर्तन का व‍िरोध करने पर युवती की हत्‍या।

    लखनऊ, संवाद सूत्र। Love Jihad in Lucknow: दुबग्गा के डूडा कालोनी में रहने वाले सूफियान ने मतांतरण का विरोध करने पर परिचित निधि गुप्ता को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। गंभीर अवस्था में निधि को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार रात में निधि के घरवाले सूफियान के यहां शिकायत करने पहुंचे थे। आरोप है कि काफी दिन से सूफियान निधि को परेशान कर रहा था। आरोपित ने निधि को एक मोबाइल फोन भी दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला 

    परिवारजन ने निधि से फोन के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि सूफियान उसे अक्सर छेड़छाड़ करता है। आरोपित ने ही निधि को जबरन फोन दिया था और मतांतरण का दबाव बना रहा था। मामले की जानकारी पाकर निधि के घरवाले उसे लेकर सूफियान के ब्लाक नंबर 40 स्थित फ्लैट पर पहुंचे। घरवालाें ने सूफियान की हरकतों का विरोध किया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।

    युवती को छत पर लेकर गया था आरोप‍ित 

    इसके बाद सूफियान निधि को लेकर चौथे तल की छत पर पहुंचा। निधि की मां लक्ष्मी गुप्ता का आरोप है कि सूफियान ने उनकी बेटी को चौथे तल से फेंक दिया। चीख पुकार सुनकर लहूलुहान निधि को उसके घरवाले ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। इस बीच सूफियान घर से फरार हो गया। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल पर छानबीन की गई है।

    अक्‍सर करता था परेशान 

    पड़ताल में सामने आया है कि आरोपित अक्सर निधि काे परेशान करता था। कई बिंदुओं पर साक्ष्य संकलित किया जा रहा है। लक्ष्मी की मां की तहरीर पर हत्या की एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस टीम आरोपित की तलाश में दबिश दे रहा है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लक्ष्मी ने बताया कि निधि (19 ) ने हाई स्कूल तक पढ़ाई की थी। वह पास के ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी। वहीं, आसपास के लोगों ने बताया क‍ि आरोप‍ित नशा भी करता था।