योगी सरकार ला रही है नया स्कॉलरशिप सिस्टम, छात्रवृत्ति फर्जीवाड़ा होगा खत्म; अब ऐसे मिलेंगे पैसे
योगी सरकार छात्रवृत्ति योजनाओं में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए एक आधुनिक एकीकृत पोर्टल बना रही है। समाज कल्याण विभाग को यह जिम्मेदारी दी गई है। इस व्यवस्था में मोबाइल ऐप रियल टाइम नोटिफिकेशन और ऑनलाइन दस्तावेज़ जांच जैसी सुविधाएँ होंगी। छात्रों की उपस्थिति के लिए फेस रिकाग्निशन प्रणाली भी लागू होगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। छात्रवृत्ति योजनाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए योगी सरकार एक आधुनिक एकीकृत पोर्टल विकसित कर रही है। इस काम का जिम्मा समाज कल्याण विभाग को सौंपा गया है। एकीकृत व्यवस्था में मोबाइल ऐप, रियल टाइम नोटिफिकेशन और दस्तावेजों की आनलाइन जांच जैसी सुविधाएं रहेंगी।
छात्रों की वास्तविक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए फेस रिकाग्निशन आधारित प्रणाली भी लागू की जाएगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के साथ मिलकर छात्रवृत्ति योजनाओं से जुड़े 18 प्रमुख बिंदुओं पर यह विस्तृत योजना बनाई जा रही है।
इनमें प्रत्येक वर्ष नए आवेदन की बाध्यता, विलंबित परीक्षा परिणाम, विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग मानक, निजी विश्वविद्यालयों द्वारा स्वतः फीस निर्धारण, निगरानी तंत्र की कमी, फेल्ड ट्रांजेक्शन और प्रदेश के बाहर पढ़ने वाले छात्रों की समस्याएं शामिल हैं।
एकीकृत पोर्टल को और सक्षम बनाने, फैमिली आइडी से जोड़ने और सूचना के अभाव को दूर करने जैसे मुद्दों पर भी आपस में समन्वय बनाया जा रहा है।
समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा कि छात्रवृत्ति योजनाओं को सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए नियमावली में जल्द सुधार किया जाएगा। एकीकृत पोर्टल और डिजिटल निगरानी तंत्र की स्थापना से आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।