Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इन दो जिलों में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगी योगी सरकार, पर्यटन मंत्री ने दिए 57 जिलों में भर्ती के निर्देश

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 12:42 AM (IST)

    एक जुलाई से मथुरा व आगरा में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। यहां पर्यटकों को इसकी सुविधा दिए जाने के लिए 25 जून तक सभी औपचारिकताएं पूरी करने के पर्यटन ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक जुलाई से मथुरा-आगरा में शुरू की जाए हेलीकाप्टर सेवा: जयवीर सिंह।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। एक जुलाई से मथुरा व आगरा में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। यहां पर्यटकों को इसकी सुविधा दिए जाने के लिए 25 जून तक सभी औपचारिकताएं पूरी करने के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने निर्देश दिए। 

    किराया व अन्य सुविधाएं जो यात्रियों को दी जानी है, उसकी पूरी जानकारी उन्हें दी जाए। शुक्रवार को उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा और 57 जिलों में कर्मचारियों की कमी पूरा करने को आउटसोर्सिंग पर भर्ती करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन भवन आयोजित इस बैठक में उन्होंने कहा कि और बौद्ध सर्किट के अंतर्गत आने वाले बौद्ध पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग करने का आदेश अधिकारियों को दिया। पर्यटकों को अधिक से अधिक संख्या में इन स्थलों पर आने के लिए आकर्षित किया जाए। चित्रकूट व मध्य प्रदेश से लगे इसके हिस्से में पर्यटकों को आकर्षित किया जाए।

    पौराणिक स्थलों के इतिहास लेखन की समीक्षा

    यूपी व मध्य प्रदेश के जिलाधिकारियों की समन्वय बैठक की जाए और चित्रकूट के पर्यटन विकास से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए। पौराणिक स्थलों के इतिहास लेखन की भी समीक्षा की। स्थलों के इतिहास के साथ-साथ मुख्य द्वार पर अंग्रेजी व हिंदी में यहां शिलालेख भी लगवाए जाएं, ताकि पर्यटकों को आसानी से इसके बारे में जानकारी हासिल हो सके। 

    अधिकारियों ने उन्हें बताया कि नौ मंडलों में विश्व विख्यात स्थलों का इतिहास लेखन का कार्य पूरा किया जा चुका है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उनके सुझाव प्राप्त कर उस पर अमल करें।

    21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की भव्य तैयारी की जाए। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) पर मॉडल पर राही पर्यटक आवास गृहों को चलाने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) भी किया गया। फर्रुखाबाद व कानपुर के पर्यटक आवास गृहों का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। बैठक में पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक रवि रंजन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर का ‘डीपफेक वीडियो’ वायरल, कह रहे- जनता ने मोदी जी को नकार दिया, पार्टी ने बताई सच्चाई