Madrasa Education: यूपी के मदरसों में आधुनिक शिक्षा देने के लिए योगी सरकार नियमावली में करेगी संशोधन
Madrasa Education उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मदरसों में आधुनिक शिक्षा पर फोकस कर रही है। मदरसों में आने वाले छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो इसके लिए सरकार रबी-फारसी मदरसा मान्यता प्रशासन और सेवा विनियमावली-2016 में संशोधन करने जा रही है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह समीक्षा बैठक के दौरान इससे संबंधित जरूरी संशोधन करने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश अशासकीय अरबी-फारसी मदरसा मान्यता, प्रशासन और सेवा विनियमावली-2016 में संशोधन करने जा रही है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसा छात्र-छात्राओं को दीनियात की तालीम के साथ ही आधुनिक एवं विज्ञान की शिक्षा देकर मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।
इसके लिए अधिकारियों को नियमावली में जरूरी संशोधन करने के निर्देश दिए। मंत्री ने गुरुवार को विधानभवन स्थित कार्यालय में विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि मदरसों में व्यावसायिक शिक्षा व कंप्यूटर की शिक्षा प्रभावी ढंग से लागू की जाए।
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत हर दिन एक परियोजना पूरी करने का लक्ष्य रखा जाए। कहा कि अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व कौशल विकास से जुड़ी सुविधाएं जल्द मिलनी चाहिए। निर्माणाधीन 851 परियोजनाओं को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मिनी आइटीआइ को राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से जोड़ने का प्रयास किया जाए, जिससे इसमें गुणात्मक परिवर्तन आ सके। परंपरागत शिक्षा के साथ छात्र-छात्राओं को उनकी रूचि के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को नवाचार, रोजगार और उद्यमशीलता से जोड़ा जाए। वक्फ संपत्तियों का सदुपयोग अल्पसंख्यकों के विकास के लिए होना चाहिए। विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम में इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 163 परियोजनाएं पूरी कराई जा चुकी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।