Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Outsourcing: आउटसोर्स कार्मिकों के ल‍िए योगी सरकार का बड़ा फैसला, चपरासी भी पाएंगे कम से कम इतने रुपये

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:28 AM (IST)

    लखनऊ में आउटसोर्सिंग भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने कर्मचारियों के पारिश्रमिक की न्यूनतम दरें तय की हैं। चपरासी चौकीदार जैसे पदों के लिए न्यूनतम 20 हजार रुपये और डॉक्टर इंजीनियर के लिए 40 हजार रुपये वेतन निर्धारित किया गया है। कर्मचारियों को चार श्रेणियों में बांटा गया है जिनमें न्यूनतम वेतन 20 हजार से 40 हजार रुपये तक तय किया गया है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, हेमंत श्रीवास्तव, लखनऊ। आउटसोर्स की भर्तियों में पारदर्शिता लाने के साथ ही सरकार ने कर्मचारियों की पारिश्रमिक तय करने में न्यूनतम जरूरतों का ध्यान रखा है। चपरासी, चौकीदार जैसे पदों पर न्यूनतम 20 हजार रुपये तो डॉक्टर व इंजीनियर जैसे पदों पर न्यूनतम 40 हजार रुपये पारिश्रमिक दिए जाने का निर्णय लिया गया है। आउटसोर्स से नियुक्त किए जाने वाले कार्मिकों को कुल चार श्रेणियों में बांटा गया है। इन श्रेणियों में पारिश्रमिक की न्यूनतम दरें 20 हजार रुपये के साथ ही 22, 25 और 40 हजार रुपये तय किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेणी एक में शामिल आठ पद डॉक्टर, इंजीनियर (एई व एसडीओ), लेक्चरर, प्रोजेक्ट आफिसर एकाउंट आफिसर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट तथा रिसर्च आफिसर को न्यूनतम 40 हजार रुपये पारिश्रमिक दिए जाना तय किया गया है। चिकित्सक की भर्ती के लिए एमबीबीएस, सहायक अभियंता व सब डिविजनल इंजीनियर के लिए बीटेक तथा लेक्चरर के लिए परास्नातक डिग्री होनी चाहिए। प्रोजेक्ट आफिसर के लिए गणित व भौतिकी में परास्नातक अथवा आपरेशनल रिसर्च, एकाउंट आफिसर के लिए एमकाम के साथ ही अकाउंट में पांच साल का अनुभव अथवा चार्टर्ड एकाउंटेंट, असिस्टेंट आर्किटेक्ट के लिए आर्किटेक्ट में स्नातक तथा रिसर्च आफिसर के लिए अर्थशास्त्र व वाणिज्य के साथ ही गणित व सांख्यिकी में परास्नातक होना जरूरी है।

    श्रेणी दो में न्यूनतम 25 हजार रुपये पारिश्रमिक तय किया गया है। इस श्रेणी में सीनियर असिस्टेंट, सीनियर स्टैनोग्राफर, सीनियर एकाउंटेंट, डाटा प्रोसेसिंग आफिसर, ट्रांसलेटर, कल्याण अधिकारी, ड्राइंग टीचर, पीटीआइ टीचर, टीजीटी,, ड्राफ्टमैन, एक्सरे टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, जेई, लीगल असिस्टेंट तथा सांख्यिकी अधिकारी जैसे पदों को शामिल किया गया है।

    श्रेणी तीन में 17 पदों को शामिल करते हुए न्यूनतम 22 हजार रुपये पारिश्रमिक दिया जाएगा। इसमें जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टैनोग्राफर, टाइपिस्ट, टेलीफोन आपरेटर, स्टोर कीपर, फोटोग्राफर, डाटा इंट्री आपरेटर, लाइब्रेरियन, डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, फिटर, लैब असिस्टेंट, पैरा मेडिकल स्टाफ, सुपरवाइजर, मैनेजर तथा ड्राइवर रखे गए हैं।

    सबसे अधिक 97 पदों को श्रेणी चार में शामिल करते हुए न्यूनतम पारिश्रमिक 20 हजार रुपये प्रस्तावित किया गया है। इस श्रेणी के पदों के लिए आठवीं और दसवीं पास होना अनिवार्य किया गया है। आफिस सर्बाडिनेट, लिफ्ट आपरेटर, लैब अटेंडेंट, रिकार्ड असिस्टेंट, अर्दली व अनुसेवक, स्टोर सहायक, नाई, मोची, राजमिस्त्री, मेट, निर्माण सहायक, लोहार, लोहार सहायक, बढ़ई व बढ़ई का सहायक, क्रेन आपरेटर व हेल्पर, पेंटर, लेबर, रोड मेट, वेल्डर हेल्पर, डाक रनर, चौकीदार, माली, चपरासी, वार्ढ अटेंडेंट, लेबर रूम अटेंडेंट, कुक, किचेन बियरर, मेस हेल्पर, पैंट्रीमैन, किचेन अटेंडेट, इलेक्ट्रीशियन, हेल्पर लाइनमैन, हेल्पर बलंबर, हेल्पर वेल्डर, स्वीपर, फिटर, दफ्तरी, पंप आपरेटर, फायरमैन, गेटकीपर, लाइब्रेकी अटेंडेंट आदि को शामिल किया गया है।

    यह भी पढ़ें- टैरिफ वॉर के बीच योगी सरकार ने निर्यातकों के लिए खोला खजाना, यूपी निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025-30 को मिली मंजूरी

    comedy show banner
    comedy show banner