Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी सरकार ने खोला पिटारा, यूपी में इन लोगों को मिला दस-दस हजार रुपये बोनस

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 07:06 PM (IST)

    लखनऊ महाकुंभ 2025 में ड्यूटी करने वाले परिवहन निगम के ड्राइवर-कंडक्टरों को सीएम योगी ने 10-10 हजार रुपये का बोनस दिया। सरकार ने 24 करोड़ 71 लाख रुपये जारी किए जिससे 24071 कर्मचारी लाभान्वित हुए। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सीएम का आभार जताया। विभिन्न क्षेत्रों से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

    Hero Image
    चौबीस हजार ड्राइवरों कंडक्टरों को मिला दस-दस हजार रुपये बोनस

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। महाकुंभ 2025 में ड्यूटी करने वाले परिवहन निगम के ड्राइवरों व कंडक्टरों को 10-10 हजार रुपये का बोनस उनके बैंक खाते में भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ समापन पर बोनस देने का एलान किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल 24 करोड़ 71 लाख की राशि प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम के ड्राइवरों व कंडक्टरों को मिला है। इसमें 11786 ड्राइवर व 12285 कंडक्टर सहित कुल 24071 कर्मचारी शामिल हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इससे परिवहन निगम के ड्राइवरों व कंडक्टरों में उत्साहवर्धन होगा।

    महाकुंभ में आगरा क्षेत्र से 1385, गाजियाबाद से 1469, मेरठ से 1413, सहारनपुर से 994, अलीगढ़ से 1284, मुरादाबाद से 1358, बरेली से 1149, हरदोई से 1803, इटावा से 1235, कानपुर से 1387, झांसी से 574, लखनऊ से 2162, अयोध्या से 725, प्रयागराज से 1522, आजमगढ़ से 1163, गोरखपुर से 1424, वाराणसी से 1116, चित्रकूट से 927 व देवीपाटन मंडल से 981 की ड्यूटी लगाई गई थी।