योगी सरकार की नई पहल, अब बिना ब्याज लोन लेने में नहीं होगी परेशानी; सभी जिलों में तैनात किए जाएंगे विशेष अधिकारी
यूपी सरकार की नई पहल से अब युवाओं को बिना ब्याज के लोन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत हर जिले में द ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को ऋण देने के लिए हर जिले में दो-दो विशेष अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। एमएसएमई विभाग जल्द ही अधिकारियों की तैनाती करने की तैयारी कर रहा है।
विभाग की कोशिश है कि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना को लेकर निर्धारित 1.5 लाख युवाओं को हर हाल में ऋण वितरित कर दिया जाए। अभी तक 28 हजार युवाओं को ऋण वितरित किया जा चुका है, जबकि करीब तीन लाख युवाओं ने ऋण के लिए पंजीकरण कराया है।
10 लाख युवाओं को दिया जाना है बिना ब्याज लोन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर 24 जनवरी को योजना का शुभारंभ किया था। योजना के तहत दस वर्षों में दस लाख युवाओं को बिना ब्याज व बिना गारंटी के पांच लाख रुपये का तक का ऋण अपना उद्यम शुरू करने के लिए दिया जा रहा है।
पांच वर्षों में इसे अदा करने के बाद 7.5 लाख रुपये का ऋण और लिया जा सकता है। युवाओं को 500 प्रकार के उद्यमों की जानकारी भी विभाग की तरफ से दी जा रही है। साथ ही पंजीकरण से लेकर आवेदन करने व ऋण दिलाने में उनकी मदद की जा रही है।
विभाग को आने वाले आवेदनों को सत्यापित करके जल्द से जल्द बैंकों को अग्रसारित करने के लिए विभाग ने हर जिले में दो-दो विशेष अधिकारियों की तैनाती करने का निर्णय लिया है। इन अधिकारियों की तैनाती के बाद आवेदनों को सत्यापित करने का काम तेज होगा, जिससे ज्यादा युवाओं को ऋण वितरित किया जा सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।