Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी सरकार की नई पहल, अब बिना ब्याज लोन लेने में नहीं होगी परेशानी; सभी जिलों में तैनात किए जाएंगे विशेष अधिकारी

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 07:33 PM (IST)

    यूपी सरकार की नई पहल से अब युवाओं को बिना ब्याज के लोन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत हर जिले में द ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवा उद्यमी योजना के लिए हर जिले में तैनात किए जाएंगे विशेष अधिकारी

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को ऋण देने के लिए हर जिले में दो-दो विशेष अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। एमएसएमई विभाग जल्द ही अधिकारियों की तैनाती करने की तैयारी कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग की कोशिश है कि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना को लेकर निर्धारित 1.5 लाख युवाओं को हर हाल में ऋण वितरित कर दिया जाए। अभी तक 28 हजार युवाओं को ऋण वितरित किया जा चुका है, जबकि करीब तीन लाख युवाओं ने ऋण के लिए पंजीकरण कराया है।

    10 लाख युवाओं को दिया जाना है बिना ब्याज लोन

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर 24 जनवरी को योजना का शुभारंभ किया था। योजना के तहत दस वर्षों में दस लाख युवाओं को बिना ब्याज व बिना गारंटी के पांच लाख रुपये का तक का ऋण अपना उद्यम शुरू करने के लिए दिया जा रहा है।

    पांच वर्षों में इसे अदा करने के बाद 7.5 लाख रुपये का ऋण और लिया जा सकता है। युवाओं को 500 प्रकार के उद्यमों की जानकारी भी विभाग की तरफ से दी जा रही है। साथ ही पंजीकरण से लेकर आवेदन करने व ऋण दिलाने में उनकी मदद की जा रही है।

    विभाग को आने वाले आवेदनों को सत्यापित करके जल्द से जल्द बैंकों को अग्रसारित करने के लिए विभाग ने हर जिले में दो-दो विशेष अधिकारियों की तैनाती करने का निर्णय लिया है। इन अधिकारियों की तैनाती के बाद आवेदनों को सत्यापित करने का काम तेज होगा, जिससे ज्यादा युवाओं को ऋण वितरित किया जा सकेगा।

    इसे भी पढ़ें: Yogi Cabinet: योगी सरकार का बड़ा फैसला, पीआरडी जवानों के भत्ते में हुआ इजाफा; अब मिलेंगे इतने पैसे