Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'BMW नहीं मेरी गड्डी तो मारुति 800 है...', मनमोहन स‍िंह के बॉडीगार्ड रह चुके योगी सरकार के मंत्री हुए भावुक; बताया रोचक क‍िस्‍सा

    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने मनमोहन स‍िंह के साथ तस्‍वीर साझा करते हुए ल‍िखा मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडीगार्ड रहा। एसपीजी में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है- क्लोज प्रोटेक्शन टीम जिसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था। एआईजी सीपीटी वो व्यक्ति है जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता।

    By Vinay Saxena Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 27 Dec 2024 09:36 AM (IST)
    Hero Image
    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन स‍िंह, योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने शेयर की पुरानी तस्‍वीर।

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में दिल्ली एम्‍स में निधन हो गया। गुरुवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ समेत कई नेताओं ने उनके न‍िधन पर दुख जताया है। इस बीच योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने भी एक पोस्‍ट क‍िया है, जो चर्चा में है। असीम अरुण ने उन द‍िनों की बात बताई है, जब वह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मेन बॉडीगार्ड हुआ करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असीम अरुण ने मनमोहन स‍िंह के साथ तस्‍वीर साझा करते हुए ल‍िखा, ''मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडीगार्ड रहा। एसपीजी में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है- क्लोज प्रोटेक्शन टीम जिसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था। एआईजी सीपीटी वो व्यक्ति है जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता। यदि एक ही बॉडी गार्ड रह सकता है तो साथ यह बंदा होगा। ऐसे में उनके साथ उनकी परछाई की तरह साथ रहने की जिम्मेदारी थी मेरी।''

    'मेरी गड्डी तो यह है मारुति 800' 

    उन्‍होंने आगे बताया, ''डॉ. साहब की अपनी एक ही कार थी- मारुति 800, जो पीएम हाउस में चमचमाती काली बीएमडब्ल्यू के पीछे खड़ी रहती थी। मनमोहन सिंह जी बार-बार मुझे कहते- असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति)। मैं समझाता कि सर यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है, इसके सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं जिसके लिए एसपीजी ने इसे लिया है। लेकिन जब कारकेड मारुति के सामने से निकलता तो वे हमेशा मन भर उसे देखते। जैसे संकल्प दोहरा रहे हो कि मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं और आम आदमी की चिंता करना मेरा काम है। करोड़ों की गाड़ी पीएम की है, मेरी तो यह मारुति है।''

    मनमोहन स‍िंह का 92 साल की उम्र में न‍िधन

    पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में दिल्ली एम्‍स में निधन हो गया। गुरुवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए शोक प्रकट किया है।

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डा. मनमोहन सिंह का निधन अत्यंत दुखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है। वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।''

    यह भी पढ़ें: Manmohan Singh: जब दरवाजा खोलकर पीछे खड़े हो गए थे मनमोहन सिंह, देखकर सभी हो गए थे हैरान