Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yogi Cabinet: योगी सरकार का बड़ा फैसला, पीआरडी जवानों के भत्ते में हुआ इजाफा; अब मिलेंगे इतने पैसे

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 07:05 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) जवानों का ड्यूटी भत्ता 395 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन कर दिया है। यह बढ़ोतरी एक अप्रैल से लाग ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैबिनेट मीटिंग में सीएम योगी - जागरण।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवानों का ड्यूटी भत्ता बढ़ा दिया है। इन्हें अब 395 रुपये के बजाय 500 रुपये प्रतिदिन दिए जाएंगे। इनके ड्यूटी भत्ते में 105 रुपये सरकार ने बढ़ाए हैं। इसका लाभ प्रदेश के 34 हजार से अधिक पीआरडी जवानों को मिलेगा। यह बढ़ोतरी एक अप्रैल से लागू की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में युवा कल्याण विभाग के इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई। कैबिनेट निर्णयों के बारे में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पत्रकारों से बताया कि पीआरडी जवानों का भत्ता 105 रुपये प्रतिदिन बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ी हुई राशि का लाभ सभी जवानों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से प्रदेश सरकार पर 75.87 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आयेगा।

    30 दिन की ड्यूटी के लिए कितने इतने पैसे? 

    उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 34092 पीआरडी स्वयंसेवक हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। इस निर्णरू के बाद पीआरडी जवानों को 30 दिन की उपस्थिति के आधार पर ड्यूटी भत्ते के रूप में 3150 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी हो जाएगी। यानी अब इन्हें 30 दिनों में 15 हजार रुपये मिलेंगे।

    पीआरडी जवानों को पुलिस थानों की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मेलों, तीर्थ स्थलों तथा अन्य स्थानों पर तैनात किया जाता है। इसके साथ ही इन्हें विभिन्न कार्यों में पुलिस की सहायता के लिए भी लगाया जाता है। कई सरकारी संस्थानों में भी पीआरडी जवान तैनात किए जाते हैं।