तंबाकू खाने में योगी के ड्राइवर पर लगा 500 रुपये का जुर्माना
आदित्य प्रकाश नाम का उनका ड्राइवर एनेक्सी (मुख्यमंत्री कार्यालय परिसर) में तंबाकू खा रहा था। तभी उसे सचल दल ने पकड़ लिया।
लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारी गाडी चलाने वाले ड्राइवर पर 500 रुपये जुर्माना लगाया गया है। आदित्य प्रकाश नाम का उनका ड्राइवर एनेक्सी (मुख्यमंत्री कार्यालय परिसर) में तंबाकू खा रहा था। तभी उसे सचल दल ने पकड़ लिया। बताते चलें कि मुख्यमंत्री के ही निर्देश पर सचिवालय प्रशासन ने सचिवालय के सभी भवनों में पान, पान मसाला या गुटखा खाने वालों को पकड़कर जुर्माना लगाने के लिए सचल दल का गठन किया है।
बताते चलें कि पहले जुर्माना 100 रुपये था लेकिन अब उसे बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कार्यभार संभालते ही सभी विभागों में स्वच्छता के लिए न सिर्फ अभियान चलवाया बल्कि अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेन्द्र मिश्र और संयुक्त सचिव कल्पना पाठक ने कहा कि मौजूदा सरकार अपने फैसलों से यह संदेश देने में सफल रही है कि ईमानदार अधिकारियों को काम करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।