Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yogi Cabinet Decision: मेरठ समेत इन 3 शहरों में 650 करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़क, लंबाई होगी 111.49 किलोमीटर

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 07:42 PM (IST)

    कैबिनेट ने चौधरी चरण सिंह कांवड मार्ग के नवनिर्माण संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। गंग नहर की दायीं पटरी पर 111.49 किलोमीटर के इस मार्ग का नवनिर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के कार्मिक भी अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह 60 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत होंगे।

    Hero Image
    चौधरी चरण सिंह कांवड मार्ग का होगा निर्माण

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कैबिनेट ने चौधरी चरण सिंह कांवड मार्ग के नवनिर्माण संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। मुजफ्फरनगर, मेरठ व गाजियाबाद में गंग नहर की दायीं पटरी पर 111.49 किलोमीटर के इस मार्ग का नवनिर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके निर्माण पर करीब 650 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाषा संस्थान के कार्मिकों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष की गई

    उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के कार्मिक भी अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह 60 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत होंगे। प्रदेश सरकार ने भाषा संस्थान के कार्मिकों की सेवानिवृत्ति आयु को 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दिया है। इससे संबंधित प्रस्ताव को गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दी गई। भाषा संस्थान के कार्मिक सालों से सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर 60 किए जाने की मांग कर रहे थे।