Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    योगी कैबिनेट मीटिंग में इस जिले को मिला तोहफा, जल्द ही शुरू होगी निर्माण कार्य की प्रक्रिया

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 05:39 AM (IST)

    योगी कैबिनेट की बैठक में जिले के विकास के लिए एक बड़ी परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना के तहत, जिले में जल्द ही नये बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू होगा। इससे विकास कार्यों को गति मिलेगी, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और बुनियादी ढांचे का विकास होगा। सरकार परियोजना की प्रगति पर नजर रखेगी।  

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र को नया बस स्टैंड मिलने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने ग्राम पट्टी रइस कैथवल, तहसील ऊंचाहार स्थित भूमि को परिवहन विभाग के पक्ष में निश्शुल्क हस्तांतरित और नामांतरण किए जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट बाय सर्कुलेशन के माध्यम से स्वीकृति दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस निर्णय से ऊंचाहार क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक बसों के ठहराव और पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। परिवहन विभाग अब जल्द ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू करेगा।

    प्रस्तावित बस स्टैंड में आधुनिक सुविधाएं जैसे प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, टिकट काउंटर और डिजिटल सूचना बोर्ड की व्यवस्था की जाएगी। पूर्व में बस स्टैंड के निर्माण के लिए नौ करोड़ रुपये का बजट जारी किया था। तहसील से इसके लिए सवा पांच बीघा जमीन परिवहन निगम के नाम पर दर्ज करने की संस्तुति पहले दी गई थी।