Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने औरैया में पुजारियों की हत्या पर जताया दुःख, पांच-पांच लाख की सहायता

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 16 Aug 2018 08:11 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया जिले की बिधूना कोतवाली में हुई दो पुजारियों की हत्या पर दुख जताया और आर्थिक सहायता की घोषणा की।

    Hero Image
    सीएम योगी ने औरैया में पुजारियों की हत्या पर जताया दुःख, पांच-पांच लाख की सहायता

    लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया जिले की बिधूना कोतवाली में हुई दो पुजारियों की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने पुजारियों के परिवारीजनों को पांच-जांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। घटना में घायल पुजारी को एक लाख रुपए की सहायता देने के निर्देश हैं। उल्लेखनीय है कि गला रेतकर पुजारियों की निर्मम हत्या के बाद भीषण तनाव है। पुलिस ने भीड़ को हटाना चाहा तो पथराव और आगजनी शुरू हो गई। दो सिपाही घायल हो गए हैं। भीड़ को काबू पाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले दागे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश

    मुख्यमंत्री ने घटना को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह व प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार को 48 घंटे के भीतर दोषियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे किसी कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि औरैया के बिधूना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में सो रहे तीन पुजारियों पर रात अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमलावरों ने दो पुजारियों की हत्या कर दी जबकि एक पुजारी गंभीर रूप से घायल है।