Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरी माटी, मेरा देश: यूपी मिट्टी को नमन व वीरों का वंदन कर युवाओं को प्रेरित करेगी योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार

    By Shobhit SrivastavaEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 30 Jul 2023 04:13 PM (IST)

    Meri Mitti Mera Desh योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस को प्रदेश की माटी से निकले वीरों को वंदन कर युवा पीढ़ी को महापुरुषों की वीरता के बारे में बताएगी। स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत व स्थानीय निकाय स्तर पर आयोजन होंगे। वहीं बलिदानियों के स्वजन का सम्मान व 75 पौधारोपण कर अमृत वाटिका विकसित होगी।

    Hero Image
    Meri Mitti Mera Desh: मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश की माटी से निकले वीरों को वंदन कर योगी सरकार युवा पीढ़ी को महापुरुषों की वीरता के बारे में बताएगी। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस को पंचायत व स्थानीय निकाय स्तर पर विविध आयोजन होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिदानियों के स्वजन का सम्मान कर उनकी वीर गाथा से युवाओं को परिचित कराया जाएगा। इसके अलावा सभी ग्राम पंचायतों में एक स्थान चिह्नित कर 75 पौधारोपण कर अमृत वाटिका विकसित की जाएगी।

    योगी सरकार पौधारोपण अभियान-2023 के तहत स्वतंत्रता दिवस के दिन पांच करोड़ पौधे लगाएगी। सभी 57,702 ग्राम पंचायतों में एक स्थान चिह्नित कर स्वदेशी प्रजाति के 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका विकसित की जाएगी। प्रदेश के सभी हिस्सों से एकत्र की गई मिट्टी को लेकर अमृत वाटिका बनाई जाएगी।

    15 अगस्त को ही सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, थल सेना, वायु सेना, केंद्रीय पुलिस बल व राज्य पुलिस के बलिदानियों के परिवारीजनों का सम्मान करेगी। कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान भी कराया जाएगा। राष्ट्रधुन का वादन पुलिस-पीएसी-विद्यालयों के बैंड व अन्य स्थानीय बैंड के जरिए होगा।

    पंचायत व स्थानीय निकाय स्तर पर इस आयोजन के लिए खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी द्वारा मनोनीत किए गए ग्राम विकास अधिकारी-पंचायत सचिव-लेखपाल व सफाई निरीक्षक इन कार्यक्रमों के समन्वयक होंगे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, ग्राम स्तरीय कर्मचारी, कोटेदार की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होगी।