Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने तैयार क‍िया अर्थव्‍यवस्‍था को वन ट्रिलियन डालर पहुंचाने का मास्‍टर प्‍लान

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2022 04:55 PM (IST)

    यूपी की अर्थव्‍यवस्‍था को वन ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने के ल‍िए योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने प्‍लान तैयार कर ल‍िया है। इसके तहत नए शहरों का विकास होगा। स्टार्टअप और निवेश को बढ़ावा द‍िया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय वित्त एजेंसियों की भागीदारी और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन का गठन होगा।

    Hero Image
    यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने तैयार क‍िया one trillion dollars economy का मास्‍टर प्‍लान

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। One Trillion Dollars Economy मिशन वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को पाने के लिए शहरों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। शहरों में स्टार्टअप, निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा और रोजगार सृजन की दिशा में गंभीरता से काम किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन ट्रिलियन डालर का लक्ष्य पाने को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित होंगे शहर

    • नए शहरों का विकास और राजमार्गों का नेटवर्क भी ठीक किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद नगर विकास विभाग ने इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया है।
    • नगर विकास विभाग की योजना के मुताबिक नगर विकास के कार्यों के लिए पीएम गतिशक्ति माडल का प्रयोग किया जाएगा। फिलहाल, गति शक्ति का क्रियान्वयन अमृत परियोजनाओं में किया जा रहा है।
    • नेशनल अर्बन डिजिटल मिशन की संस्तुति पर राज्य डाटा सोसाइटी बनाई जा रही है। नगर निकायों की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए 16 नगर निगमों में जीआइएस सर्वेक्षण का कार्य प्रगति पर है, जिससे गृहकर में दोगुनी वृद्धि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक संभावित है।
    • विभिन्न प्रकार के यूजर चार्जेस को युक्ति संगत बनाने पर भी कार्य किया जा रहा है। लखनऊ में 200 करोड़ और गाजियाबाद में 150 करोड़ के म्युनिसिपल बांड जारी किए गए हैं।
    • इस धनराशि का उपयोग आवासीय कांप्लेक्स और एसटीपी निर्माण में किया जा रहा है, जिससे भविष्य में राजस्व प्राप्ति भी होगी।
    • इसी तर्ज पर जल्द दूसरे शहरों के भी म्युनिसिपल बांड जारी होंगे। छोटे स्थानीय निकायों में रोजगार सृजन और निवेश को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्त एजेंसियों की भागीदारी की जाएगी और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन का गठन किया जाएगा।

    141 शहरों के मास्टर प्लान स्वीकृत और 270 शहरों का ड्राफ्ट तैयार

    अमृत योजना के तहत 141 शहरों के मास्टर प्लान स्वीकृत हो चुके हैं और 270 शहरों का ड्राफ्ट तैयार है। आनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम के माध्यम से भवन स्वीकृतियां जारी की जा रही हैं। वाराणसी में अस्सी घाट का लोकल एरिया प्लान तैयार किया गया है। ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स और ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट पर भी नीति अंतिम चरण में है।

    वित्तीय स्थिति को मजबूत करते हुए ग्रोथ इंजन के रूप में किया जाएगा विकसित

    नगर विकास के क्षेत्र में सुझाए गए तीनों आयामों म्युनिसिपल वित्त, नगर नियोजन, प्रशासनिक संरचना और नागरिक केंद्रित प्रशासन के क्षेत्र में प्रदेश में प्रभावी रूप से कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश का लक्ष्य निवेश प्रोत्साहन, रोजगार सृजन के माध्यम से शहरों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करते हुए ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही आवास, स्लम, जलापूर्ति, सालिड वेस्ट प्रबंधन, वायु गुणवत्ता, प्रदूषण, आजीविका और सार्वजनिक यातायात की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जाएगा।