UP News : यूपी में उप निबंधक कार्यालयों के विस्तार की योजना, कम होगा काम का बोझ और जल्दी होंगी रजिस्ट्री
Yogi Adityanath Government is opening more sub registrar offices सदर तहसील स्तर पर अभी तीन से पांच उप निबंधक कार्यालय हैं। चूंकि सुगमता से दिनभर में औसतन 50 रजिस्ट्री को ही किया जा सकता है इसलिए जहां बहुत अधिक रजिस्ट्री हो रही हैं वहां और भी उपनिबंधक कार्यालय खोले जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : राज्य सरकार ने गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी में एक और उप निबंधक कार्यालय खोलने का निर्णय किया है। दादरी की तरह प्रदेश में जहां कहीं भी ज्यादा रजिस्ट्री हो रही हैं वहां भी नया कार्यालय खोला जाएगा।
दादरी में अभी प्रतिदिन औसतन 280 तक रजिस्ट्री हो रही हैं। ज्यादा रजिस्ट्री होने से जहां लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है वहीं स्टांप ड्यूटी चोरी के मामलों को जांचने के लिए उप निबंधकों के पास पर्याप्त समय नहीं रहता है।
स्टांप एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि अभी तक प्रदेश में 382 उप निबंधक कार्यालय थे। गौतमबुद्धनगर के दादरी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में रजिस्ट्री होने से एक और उप निबंधक कार्यालय खोलने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है।
उन्होंने बताया कि अन्य उप निबंधक कार्यालयों में जहां 100 से भी कम रजिस्ट्री हो रही हैं वहीं दादरी में 280 रजिस्ट्री तक प्रतिदिन होती हैं। ऐसे में अब जल्द ही दादरी में दो उप निबंधक कार्यालय खुल जाने पर लोगों के लिए वहां रजिस्ट्री कराना आसान हो जाएगा।
जायसवाल ने बताया कि सदर तहसील स्तर पर अभी तीन से पांच उप निबंधक कार्यालय हैं। चूंकि सुगमता से दिनभर में औसतन 50 रजिस्ट्री को ही किया जा सकता है इसलिए जहां बहुत अधिक रजिस्ट्री हो रही हैं वहां और भी उपनिबंधक कार्यालय खोले जाएंगे। सदर के उप निबंधकों के क्षेत्राधिकार को भी नए सिरे से तय किया जाएगा ताकि किसी के पास ज्यादा और किसी के यहां रजिस्ट्री संबंधी कम काम न रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।