Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी आ‍द‍ित्‍यनाथ सरकार आसान करने जा रही डीएल बनवाने की प्रक्रिया, परिवहन मंत्री दयाशंकर ने अफसरों को दिए निर्देश

    योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ड्राइव‍िंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने की प्रक्रिया और आसान करने जा रही है। परिवहन मंत्री दयाशंकर ने अफसरों को इस संबंध में निर्देश जारी कर द‍िए हैं। इसी के साथ पर‍िवहन व‍िभाग डग्गामार बसों के खिलाफ और सख्ती से अभियान भी शुरु करने जा रहा है।

    By Prabhapunj MishraEdited By: Updated: Sat, 02 Jul 2022 03:54 PM (IST)
    Hero Image
    परिवहन मंत्री दयाशंकर ने डीएल बनवाने की प्रक्रिया को आसान करने के अध‍िकार‍ियों को द‍िए न‍िर्देश

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्‍तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर स‍िंह ने विभाग के अधिकारियों को ड्राइव‍िंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने की प्रक्रिया और आसान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें अभी भी शिकायतें मिल रही हैं। अपाइंटमेंट के लिए स्लाट की संख्या दोगुनी करने के बावजूद इसे और बेहतर किया जाए। डीएल बनवाने में किसी को भी परेशानी न हो, इसके लिए विभागीय अधिकारियों को और प्रयास करने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन मंत्री ने वेबिनार के माध्यम से अफसरों से कहा कि विभाग में अभी और सुधार करने की जरूरत है। अनधिकृत एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई से जहां एक तरफ अवैध बस स्टेशनों एवं अनधिकृत बसों से मुक्ति मिली है वहीं इससे परिवहन निगम का राजस्व भी बढ़ा है। इनके खिलाफ और सख्ती से अभियान चलाया जाए तभी इनका मनोबल टूटेगा। इसके बाद प्राइवेट बस संचालक निगम से अपने बसों को अनुबंधित कराने का प्रयास करेंगे। मंत्री ने कहा कि पौधारोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्ययोजना बनाएं और उसे अमल में लाएं।

    यात्रियों की शिकायतों का निस्तारण उचित ढंग से कराएं जिससे यात्री संतुष्ट हो सकें। बसें अनुबंधित ढाबों पर ही रूकें, इसके दिशा-निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। निगम की बसों में साफ सफाई के साथ-साथ बैठने की सीटों एवं शीशों की व्यवस्था दुरूस्त की जाए। मंत्री ने कहा कि व्यावसायिक वाहनों के बकाये पर लगने वाली पेनाल्टी को शत-प्रतिशत माफ करने वाली योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए। इसकी जानकारी मिलने पर ही लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू, एमडी आरपी स‍िंह, विशेष सचिव अखिलेश मिश्रा एवं अरविन्द पाण्डेय शामिल थे।

    लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें?

    • परिवहन सारथी पोर्टल (Parivahan Saarthi portal) पर जाएं और राज्य चुनें।
    • 'न्यू लर्नर लाइसेंस ' पर क्लिक करें, जिसके बाद नया पेज खुल जाएगा।
    • यहां अपने बारे में निजी जानकारी, अपना पता, फोन नंबर आदि भरना पड़ेगा।
    • फिर फोटो और साइन की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी।
    • इसके बाद टेस्ट के लिए तारीख चुनें।
    • आखिरी स्टेप है फीस जमा करनी होगी।
    • यहां तक आनलाइन प्रक्रिया के बाद आपको टेस्ट के लिए RTO जाना पड़ेगा।
    • इसके कुछ दिन बाद लर्निंग लाइसेंस आनलाइन आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
    • आटोमेटिक डिटेल अपलोड करेगा पोर्टल

    यह आनलाइन प्रक्रिया सिस्टम आधार पर बेस्ड होगी, जिसके लिए आवेदक को अपनी ओर से कोई बदलाव करना संभव नहीं होगा। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर डालना होगा। साथ ही आवेदक की डिटेल डीएल फार्म पर अपलोड हो जाएगी। इसके बाद फीस जमा करनी होगी। आवेदक के फार्म की स्क्रूटनी की जाएगी, इस में सफल होने के बाद परिवहन कार्यालय से आवेदक की मोबाइल पर टेस्ट का पासवर्ड भेज दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद आवेदक को आनलाइन टेस्ट देना होगा, जिसमें पास होने पर खुद डीएल डाउनलोड हो जाएगा।