Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गुलाबी पगड़ी और काला चश्‍मा पहन खूब उड़ाया गुलाल, फूलों संग खेली होली

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Sat, 19 Mar 2022 01:11 PM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने के बाद योगी आदित्‍यनाथ काफी उत्‍साह‍ित हैं। गोरखपुर में शन‍िवार को भगवान नरसिंह की भव्य शोभायात्रा के दौरान भी उनके चेहरे पर खुशी और होली खेलने के दौरान उत्‍साह साफ नजर आया।

    Hero Image
    मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुलाबी पगड़ी और काला चश्‍मा पहन खेली होली

    लखनऊ, जेएनएन । उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद दोबारा मुख्‍यमंत्री की कुर्सी संभालने जा रहे योगी आदित्‍यनाथ अपने चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में मौजूद हैं। मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वरयोगी आदित्यनाथ की अगुवाई में आज भगवान नरसिंह की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान सीएम योगी सिर पर गुलाबी रंग की पगड़ी और काला चश्‍मा पहने नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अबीर गुलाल से मुख्‍यमंत्री ने खेली होली : सीएम योगी ने भगवान नरसिंह की भव्य शोभायात्रा के दौरान अबीर गुलाल और फूलों से होली खेली। योगी आदित्‍यनाथ इस दौरान रथ पर मौजूद रहे। बता दें क‍ि दो वर्ष बाद निकली इस शोभायात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर ओर सिर्फ रंगों से सराबोर लोग नजर आए। योगी आदित्‍यनाथ के चेहरे पर भी होली खेलने के दौरान गजब की मुस्‍कान और उत्‍साह नजर आया। 

    सीएम योगी बोले- जनता के यकीन पर उतरेंगे खरे : भगवान नरसिंह की भव्य शोभायात्रा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि दो वर्ष में पहली बार होली पर कोरोना नियंत्रण में है। आज हमें भी इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर राष्ट्रवाद और सुशासन की सरकार चुनी है। हमे भरोसा है कि हम जनता के यकीन पर खरे उतरेंगे।

    नरसिंह शोभा यात्रा में शामिल हुए सीएम : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली को लेकर गोरखपुर के घंटाघर से पारंपरिक नरसिंह शोभा यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। कोरोना संक्रमण के कारण दो साल से यह शोभायात्रा नहीं निकल रही थी। विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद यहां निकलने वाली यह शोभायात्रा विजय जुलूस जैसी नजर आई।

    शोभायात्रा को लेकर उत्‍साहित दिखे लोग : गोरखपुर में भगवान नरसिंह शोभायात्रा हर साल निकलती है। वर्ष 1996 से लेकर 2019 तक योगी आदित्यनाथ इस शोभायात्रा में शामिल होते रहे लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्ष से शोभायात्रा नहीं निकली। ऐसे में इस बार की शोभायात्रा को लेकर लोगों का खासा उत्साह है।

    होलिका की भस्‍म लगाकर हुई होली की शुरुआत : भगवान नरसिंह की भव्य शोभायात्रा शुरु होने से पहले मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर से होलिका की भस्म लगाने के साथ होली की शुरुआत की। योगी आदित्‍यनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ अन्य साधु संतों के साथ तुरही, नागफनी, मजीरा आदि वाद्ययंत्रों की ध्वनि के बीच होलिकादहन स्थल पर पहुंचे। वहां विधि-विधान से पूजन कर भस्म एकत्रित की।

    सीएम योगी का किया गया भस्‍म से त‍िलक : सर्वप्रथम यह भस्म गुरु गोरक्षनाथ को अर्पित की गई। इसके बाद योगी कमलनाथ ने भस्म से गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का तिलक किया। एक दूसरे को होलिका की राख का तिलक लगाने के बाद संत समाज ने मंदिर के मुख्य चबूतरे पर फाग गीतों का आनंद उठाया।