Jammu-Kashmir Road Accident : जम्मू-कश्मीर सड़क हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है।

जागरण संवाद, लखनऊ । जम्मू-कश्मीर में हुए एक दुखद सड़क हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जम्मू-कश्मीर सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर हादसे से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करें।
कठुआ में सड़क हादसा, एक की मौत, 40 घायल
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। अमरोहा से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रही एक बस जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर जटवाल गांव के निकट अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक यात्री की जान चली गई, जबकि लगभग 40 अन्य लोग घायल हो गए।
चालक के वाहन पर नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस का टायर फटने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस एक पुल से लगभग 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यात्रियों ने बताया कि वे अमरोहा से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे, लेकिन इस दुखद हादसे ने उनकी यात्रा को त्रासदी में बदल दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।