Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन उपयोगी एक दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है स्वीकृति, सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक

    Updated: Wed, 14 May 2025 10:57 PM (IST)

    Yogi Adityanath Cabinet Meeting राजधानी में बनने वाले पहले सीड पार्क का भी प्रस्ताव कैबिनेट की स्वीकृति के लिए आ सकता है। यह पार्क करीब 200 एकड़ में बनाया जाएगा। इसके बनने के बाद प्रदेश को दूसरे राज्यों से बीज की निर्भरता कम होगी। शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल सकती है।

    Hero Image
    ब्यूरो : उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम को मिल सकती है स्वीकृति

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को 11 बजे लोक भवन में कैबिनेट की बैठक होगी। लंबे अंतराल के बाद कैबिनेट बैठक मंगलवार को नहीं हो रही है। इसमें एक दर्जन जन उपयोगी प्रस्तावों को स्वीकृति मिल सकती है। कैबिनेट की बैठक में अमृत योजना में निकायों के अंश बंटवारे पर भी निर्णय हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में कुछ विकास प्राधिकरणों का सीमा विस्तार करने के प्रस्ताव भी आ सकते हैं। जिन पर मुहर लगेगी। इनके साथ राजधानी में बनने वाले पहले सीड पार्क का भी प्रस्ताव कैबिनेट की स्वीकृति के लिए आ सकता है। यह पार्क करीब 200 एकड़ में बनाया जाएगा। इसके बनने के बाद प्रदेश को दूसरे राज्यों से बीज की निर्भरता कम होगी।

    शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल सकती है। वन विभाग में उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम को भी स्वीकृति मिल सकती है। उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन के बाद भर्ती से लेकर वेतन देने तक की जिम्मेदारी इसी की होगी। इससे कर्मचारियों का शोषण रुकेगा व उन्हें ज्यादा लाभ मिलेगा।

    योगी आदित्यनाथ सरकार के दोनों बार गठन के बाद से कैबिनेट बैठक मंगलवार को ही होती रहीं। कभी कभार बैठकें मंगलवार के अलावा भी हुईं, लेकिन अधिकांश मंगलवार को ही होती हैं।