CM Yogi Adityanath Birthday: सीएम योगी ने अपने 53वें जन्मदिन पर किया पौधारोपण, सोशल मीडिया पर PM मोदी और मायावती ने दी बधाई
Yogi Adityanath Birthday उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं इस अवसर पर उन्हें राजनीतिक जगत से बधाईयाँ मिल रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी बसपा सुप्रीमो मायावती और गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। सभी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की और प्रदेश में विकास कार्यों की सराहना की।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना 53वां (CM yogi birthday) जन्मदिन मना रहे हैं सीएम योगी के जन्मदिन के मौके पर सियासी जगत से उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पीएम मोदी ने भी शुभकामनाएं दी उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश को बदलने के लिए अच्छा प्रयास किए हैं जिससे राज्य के लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ जी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं दीर्घायु जीवन होने की भी शुभकामनायें।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार जन जन तक विकास और गरीब कल्याण के लाभ पहुंचा रही है। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।
इसे री ट्वीट करते हुए सीएम योगी के सोशल मीडिया हैंडल से आभार जताते हुए कहा गया कि माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी आपका हृदय से आभार।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं आपके आत्मिक सहयोग से 'सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास' की संकल्पना को साकार करता नया उत्तर प्रदेश प्रगति के पद पर निरंतर अग्रसर है। आपकी मंगल कामनाएं हमें लोक कल्याण के संकल्पों की सिद्धि हेतु नई प्रेरणा प्रदान करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।