Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yogi Adityanath Birthday: सीएम योगी का जन्मदिन आज, मोदी-शाह और नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 09:51 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है। सुबह से ही योगी आदित्यनाथ को बधाईयां देने के लिए उनके शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है। कई जग ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीएम योगी का जन्मदिन आज, मोदी-शाह और नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है। सुबह से ही योगी आदित्यनाथ को बधाईयां देने के लिए उनके शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है। कई जगहों पर योगी के जन्मदिन के अवसर पर लड्डू भी बांटे जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी ने भी योगी को जन्मदिन की शुभकानाएं दी। नरेंद्र मोदी ने कहा- योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वह यूपी की प्रगति और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं। मैं आने वाले समय में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।

    वहीं, अमित शाह ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा- 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।'

    पीयूष गोयल ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा- 'आपके नेतृत्व में राज्य में सुशासन और विकास को नई ऊंचाइयां मिली हैं। ईश्वर से आपके कुशलतम दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।'

    इसे भी पढ़ें: यूपी की इस हाईप्रोफाइल सीट पर जब्त हो गई बसपा प्रत्याशी की जमानत, भाजपा-कांग्रेस में रही कांटे की टक्कर