Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की सीएम का लेटर मिलते ही एक्शन में आए योगी आदित्यनाथ, इस विभाग से मांगा जवाब… लगेगी अधिकारियों की क्लास

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:04 AM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के यमुना नदी में अवैध खनन के पत्र पर योगी आदित्यनाथ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विभाग से रिपोर्ट मांगी। विभागीय रिपोर्ट में यूपी सीमा में अवैध खनन न होने की बात कही गई है। दोनों राज्यों के अधिकारियों ने बातचीत की है और सीएम योगी जल्द ही पत्र का जवाब देंगे।

    Hero Image
    दिल्ली सीएम के पत्र पर योगी ने मांगी रिपोर्ट, नहीं मिला अवैध खनन।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा यमुना नदी में अवैध खनन के मामले में सोमवार को लिखे गए पत्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विभाग से रिपोर्ट तलब की। 

    विभागीय रिपोर्ट में प्रदेश की सीमा में अवैध खनन न होने की बात कही गई है। इसके बाद दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों ने आपस में बात की है। इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री योगी की ओर से पत्र का जवाब भी भेजने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की मुख्यमंत्री ने योगी को पत्र लिखकर कहा था कि दिल्ली और यूपी की सीमा से सटे क्षेत्रों में यमुना नदी में अवैध खनन देखने को मिल रहा है। उन्होंने मुद्दे की अंतरराज्यीय प्रकृति को देखते हुए ऐसी गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए दिल्ली और उप्र सरकारों के बीच एक समन्वित और संयुक्त प्रवर्तन तंत्र की आवश्यकता जताई है। 

    पत्र में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पूर्व में जताई गई अंतरराज्यीय समन्वय की जरूरत का उल्लेख करते हुए योगी से अपने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। पत्र मिलने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग से रिपोर्ट मांगी। 

    मंगलवार को विभाग द्वारा दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि जून में कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन की शिकायत की गई थी। क्षेत्र में समय-समय पर जांच की जाती है। पिछले वर्ष नवंबर में भी इसी तरह की शिकायतें जांच में गलत पाई गई थी। 

    वहीं, पूर्व में हुए निरीक्षण में दिल्ली की सीमा में अवैध खनन नजर आया था और उस संबंध में वहां के अधिकारियों को जानकारी भी दी गई थी। रेखा गुप्ता के पत्र को लेकर मुख्यमंत्री योगी जल्द ही संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।