Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow University: मेस की दाल-सब्जी में फिर निकला कीड़ा, 500 छात्रों ने छोड़ा खाना

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jan 2020 11:12 AM (IST)

    Lucknow University लखनऊ विश्वविद्यालय के सेंट्रल मेस का मामला। प्रॉक्टर के समझाने पर माने छात्र।

    Lucknow University: मेस की दाल-सब्जी में फिर निकला कीड़ा, 500 छात्रों ने छोड़ा खाना

    लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय अपने खराब हालातों से उबर नहीं पा रहा है। विवि में परीक्षा व्यवस्था तो सवालों के घेरे में चल ही रही है कि सोमवार शाम सेंट्रल मेस के खाने में कीड़ा पाया गया। दाल में कीड़ा मिलने के बाद छात्रों ने नाराजगी जाहिर की। मेस के लगभग सौ से अधिक विद्यार्थी थाल में ही खाना छोड़कर उठ गए। छात्रों ने मेस प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि लविवि के अधिकतर हास्टलों में रह रहे छात्र सेंट्रल मेस में खाना खाते हैं। सोमवार शाम सभी छात्र मेस में खाना खाने पहुंचे थे। छात्र खाना खा ही रहे थे कि दाल और सब्जी में कई कीड़े मिले। यह देख छात्रों का मन खाने से हट गया। नाराज करीब 500 छात्रों ने बीच में ही खाना छोड़ दिया। छात्रों ने मामले की शिकायत मेस प्रबंधक से की। मेस प्रबंधन का रवैया छात्रों के प्रति गैरजिम्मेदाराना रहा। इस बात को लेकर छात्रों का रोष फूट पड़ा। उन्होंने मौके से ही प्रॉक्टर प्रो दिनेश कुमार को फोन किया। 

    मौके पर पहुंचे प्रॉक्टर के घंटो समझाने के बाद छात्र शांत हुए। इस बावत विवि के सोमवार तक प्रवक्ता रहे संजय मेधावी का कहना है था कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है। नवनियुक्त प्रवक्ता डॉ दुर्गेश का कहना था कि मेस संचालक से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। अगर बच्चे बिना खाए उठ गए हैं तो मेस का एक दिन का पैसा काटा जाएगा। 

    इससे पहले भी सामने आ चुकी है गड़बड़ी

    • 16 सितंबर 2019 को भी लविवि की सेंट्रल मेस की दाल कीड़ा पाया गया गया। छात्रों ने खाना छोड़ नाराजगी भी जताई थी। तत्‍कालीन लविवि के प्रॉक्टर प्रो. विनोद सिंह से मामले की शिकायत भी की गई थी। 
    • 10 सितंबर 2017 को इसी मेस में घटिया खाना व कीड़े निकलने के मामले को लेकर छात्रों ने हंगामा किया था।