Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के युवा इन तीन दिनों को नोट कर लें, हर जिले में लगेगा रोजगार मेला, हाथोंहाथ मिलेगा नियुक्ति पत्र

    उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत 15 जुलाई को पूरे प्रदेश में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाएगा। इससे पहले 12 13 या 14 जुलाई को रोजगार मेले लगेंगे जिनमें युवाओं को सीधी नियुक्ति का अवसर मिलेगा। प्रत्येक जिले को 50000 रुपये की धनराशि दी गई है। चयनित युवाओं को मौके पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे और सफल प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया जाएगा।

    By Vivek Rao Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 07 Jul 2025 11:02 PM (IST)
    Hero Image
    सभी जिलों में 12 से लगेगा रोजगार मेला।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत 15 जुलाई को प्रदेशभर में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाएगा। इससे पहले सभी जिलों की सुविधा के अनुसार 12, 13 या 14 जुलाई को रोजगार मेला लगेगा।

    कार्यक्रम के लिए सभी जिलों को 50,000 की धनराशि दी गई है। मेले में स्थानीय कंपनियों और उद्योगों की भागीदारी से युवाओं को सीधी नियुक्ति का अवसर मिलेगा। इसके लिए जिलाधिकारियों द्वारा नोडल अधिकारी नामित किए जा रहे हैं।

    सोमवार को मिशन निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में इसकी समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाइ), आइटीआइ और अन्य योजनाओं से प्रशिक्षित युवाओं को आमंत्रित गया है।

    चयनित युवाओं को मौके पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, जिनमें से कम से कम 11 युवाओं को 15 जुलाई को मुख्य कार्यक्रम में मंच से नियुक्ति पत्र मिलेगा। मुख्य कार्यक्रम में सफल प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया जाएगा। वे अपनी सफलता की कहानी भी साझा करेंगे। साथ ही प्रशिक्षण केंद्रों की प्रदर्शनी, प्रेरक सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। 16 जुलाई को कार्यक्रम का समापन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें