World Youth Skills Day: इस दिन मनाया जाएगा विश्व युवा कौशल दिवस, तीन दिन हर जिले में लगेगा रोजगार मेला
UP News | उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाएगा। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ने के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम होंगे। 12 से 14 जुलाई के बीच रोजगार मेले लगेंगे जहाँ सीधी भर्ती का अवसर मिलेगा। सफल युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएँगे और कौशल विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उप्र कौशल विकास मिशन द्वारा 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाएगा। जिला स्तर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ने की पहल की जाएगी।
इससे पहले 12 से लेकर 14 जुलाई के बीच जिलों में किसी एक दिन रोजगार मेला भी लगाया जाएगा और युवाओं को सीधी नियुक्ति का अवसर दिया जाएगा। रोजगार मेले की तैयारी के लिए सभी डीएम द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं।
रोजगार मेला में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई), राज्य की अन्य कौशल विकास योजनाओं और आइटीआइ से प्रशिक्षित युवाओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। चयनित युवाओं की नियुक्ति का विवरण मिशन मुख्यालय को प्रेषित किया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों द्वारा मेले का शुभारंभ कराया जाएगा और नियुक्ति प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण कराया जाएगा। चुनिंदा (न्यूनतम 11) रोजगार पाने वालों को 15 जून को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।
व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के मुख्य कार्यक्रम में प्रेरक संवाद सत्र और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल रहेंगी। जिले के सफल प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें मंच पर अपनी कहानी साझा करने का अवसर मिलेगा।
उद्योगों के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के बाहर प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें समस्त प्रशिक्षण प्रदाता हिस्सा लेंगे। प्रदर्शनी में वो उत्पाद रखे जाएंगे जो इन संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित किए गए हों। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।