Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला मंत्री स्वाती की सफाई मैंने बियर बार नहीं रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Mon, 29 May 2017 09:51 PM (IST)

    राज्य मंत्री स्वाती सिंह का कहना है कि उन्होंने बीयर बार का नहीं रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया है। यह उनकी देवरानी की सहेली का रेस्टोरेंट है और उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं थी।

    महिला मंत्री स्वाती की सफाई मैंने बियर बार नहीं रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया

    लखनऊ (जेएनएन)। राजधानी में एक प्रतिष्ठान के उद्घाटन को लेकर सुर्खियों में आईं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह का कहना है कि उन्होंने बीयर बार का नहीं रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया है। अपने निजी कार्यवश राजस्थान गईं स्वाती ने दूरभाष पर बातचीत में कहा कि 20 मई को वह 'बी द बीयर रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने गई थीं। यह उनकी देवरानी की सहेली का रेस्टोरेंट है और उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। स्वाती का कहना है कि जिस दिन उन्होंने उद्घाटन किया उस समय तीन दिन के लिए रेस्टोरेंट मालिक ने लाइसेंस लिया था। उन्हें बीयर बार नहीं चलाना है और इसके लिए न ही उन्होंने लाइसेंस की अर्जी दी है। उन्होंने बेवजह इस मामले को तूल देने की बात कही।

    कतरा रहे भाजपा नेता
    इस मामले पर कुछ टिप्पणी करने से भाजपा नेता बच रहे हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि मीडिया के जरिए यह विषय संज्ञान में आया है। जब तक संबंधित मंत्री से इस विषय पर बातचीत न कर लूं तब तक कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकता। एक और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि संपूर्ण मामले की जानकारी की जाएगी। उन्होंने भी कुछ और कहने से इन्कार कर दिया।

    मंत्री ने शराबबंदी आंदोलन का उड़ाया मजाक : कांग्रेस
    कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरए प्रसाद ने सोमवार को कहा कि योगी सरकार शराबबंदी आंदोलन को पूरी तरह कुचलने पर लगी है। शराब बंदी की मांग करने वाली महिलाओं पर लाठी चार्ज किया गया और उन्हें जेल भेजा गया। महिला अधिकारी को विधायक द्वारा अपमानित किया गया। इतना ही नहीं मंत्री स्वाती सिंह ने बीयर बार का उद्घाटन कर महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे शराबबंदी आंदोलन का मजाक उड़ाया है। इससे स्पष्ट है कि योगी सरकार शराब के सिंडीकेट के प्रभाव में काम कर रही है।
     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें