लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ी गई महिला थाईलैंड से बनवाकर लाई थी पासपोर्ट, पुलिस के दावे ने उड़ाए होश
लखनऊ एयरपोर्ट पर एक थाईलैंड की महिला को फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि महिला ने थाईलैंड में ही फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। वह पहले टूरिस्ट वीजा पर लखनऊ आई थी लेकिन वीजा एक्सपायर होने के बाद फर्जी वीजा बनवाकर यहां रहने लगी। ब्लैकलिस्ट होने के बाद उसने दूसरा पासपोर्ट बनवाया और नेपाल के रास्ते वापस भारत आ गई।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। पुलिस का दावा है कि एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन पर पकड़ी गई विदेशी महिला थाईलैंड से ही पासपोर्ट बनवाकर आइ थी। अब फर्जी वीजा दिलवाने वालों की तलाश में दबिश दी जा रही है। ताकि गिरोह का भंडाफोड़ हो सके। सहायक पुलिस आयुक्त(एसीपी) कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि पूछताछ के बाद विदेशी महिला और जसविंदर को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि थोंगफुन चायफा (फर्जी नाम) ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि तीन वर्ष पहले जसविंदर की मुलाकात थाईलैंड के रेस्टोरेंट में हुई थी। जसविंदर ने लखनऊ में रेस्टोरेंट खोलने की बात कही तो वह तैयार हो गई। टूरिस्ट वीजा पर लखनऊ आई, लेकिन वह वापस नहीं लौटी।
वीजा एक्सपायर होने पर नवेंदु मित्तल और शुवेंदु निगम की मदद से फर्जी वीजा ले लिया। चोरी-छिपे रहने लगी, जानकारी होने पर ब्लैकलिस्ट कर वापस भेज दिया गया था।
वहां पहुंचने पर उसने दूसरा पासपोर्ट बनवा लिया, जिसके बाद वह नेपाल के रास्ते वापस दाखिल हुई और यहां रहने लगी थी। पुलिस का दावा है कि उसने फर्जी पासपोर्ट वहीं से बनवाया है। नवेंदु और शुवेंदु की गिरफ्तारी के बाद सच्चाई सामने आएगी की उसने पासपोर्ट कहां बनवाया था।
यह था मामला: ब्लैकलिस्टेड विदेशी महिला तीन फर्जी पासपोर्ट के साथ एयरपोर्ट पर गुरूवार को पकड़ी गई थी। फर्जी पासपोर्ट से भारत आई महिला का नाम थोंगफुन चायफा है। महिला को मार्च 2025 में एग्जिट परमिट पर भारत से भेजा गया था।
इसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट से फिर भारत आ गई थी और लखनऊ निवासी जसविंदर सिंह ने अपने साथियों की मदद से महिला के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवाए थे।
बताते है कि 20 अगस्त को इमिग्रेशन और खुफिया विभाग ने आरोपित जसविंदर और महिला को पकड़कर सरोजनी पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने दोनों से पूंछताछ के बाद जाने दिया। उसके बाद भागने वाली थी लेकिन इमीग्रेशन पर फिर से पकड़ ली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।