Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Assembly Winter Session: यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 28 से, चार दिवसीय सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश करेगी योगी सरकार

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 07:44 AM (IST)

    यूपी व‍िधानमंडल का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से होगा। इस चार दिवसीय सत्र में योगी आदित्यनाथ सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। आज अयोध्या में कैब ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP Assembly Winter Session: 28 नवंबर से शुरु होगा यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से होगा। एक दिसंबर तक चलने वाले चार दिवसीय सत्र में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। गुरुवार को अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में शीतकालीन सत्र बुलाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट की बैठक से पारित कराए जाने वाले लगभग दर्जनभर प्रस्तावों में 28 नवंबर से शीतकालीन सत्र बुलाए संबंधी प्रस्ताव भी है। अगले वर्ष लोकसभा चुनाव के मद्देनजर योगी आदित्यनाथ सरकार विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के साथ ही किसानों, महिलाओं और युवाओं को खासतौर से लुभाने की कोशिश में है। इसके लिए धनराशि की व्यवस्था शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के जरिए की जाएगी।

    सूत्रों के अनुसार सरकार अयोध्या में होने वाली कैबिनेट बैठक में अयोध्या की विकास योजनाओं के अलावा बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित परियोजनाओं के लिए संसाधनों का इंतजाम करने पर निर्णय कर सकती है। गौरतलब है कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए सरकार ने 6,90,242.43 करोड़ रुपये का मूल बजट पारित कराया था।

    यह भी पढ़ें: UP Cabinet Meeting: आज रामनगरी में होगी योगी कैबिनेट की बैठक, जानिए किन प्रस्तावों पर होगी चर्चा

    यह भी पढ़ें: Shopian Encounter: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, TRF का एक आतंकी ढेर