Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली पर राज्य कर विभाग की तरफ से मिलेगा इनाम, बस मिठाई-मेवा खरीदते समय करना है ये छोटा-सा काम

    Updated: Sat, 26 Oct 2024 04:44 PM (IST)

    इस दिवाली उत्तर प्रदेश में मिठाई ड्राई फ्रूट्स और गिफ्ट हैंपर्स की खरीदारी पर जीएसटी नंबर वाला पक्का बिल मांगें और आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका पाएं। राज्य कर विभाग की ओर से आयोजित इस अनोखी योजना में आपको बस इतना करना है कि अपनी खरीदारी का पक्का बिल विभाग के वाट्सएप नंबर पर भेजना है। भाग्यशाली विजेताओं को राज्य कर विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

    Hero Image
    मिठाई-मेवा खरीद का पक्का बिल लें और जीतें पुरस्कार

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। Happy Diwali 2024 :  इस दीपावली पर प्रदेश में कहीं भी मिठाई, ड्राई फू्ट्स व इससे जुड़े गिफ्ट हैंपर खरीदने पर दुकानदार से जीएसटी नंबर वाला पक्का बिल लेते हैं तो आपको पुरस्कार मिल सकता है। राज्य कर विभाग के वाट्सएप मोबाइल नंबर पर भेजे जाने वाले इन पक्के बिलों की लाटरी निकाली जाएगी। लाटरी में भाग्यशाली विजेता को राज्य कर विभाग पुरस्कार देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यकर के प्रमुख सचिव एम देवराज ने बताया कि योजना 31 अक्टूबर तक के लिए लागू की गई है। इस अवधि में मिठाई, ड्राई फ्रूट्स आदि खरीदने वाले दुकानदार से उसका पक्का बिल जरूर लें। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से दस मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। इनमें से किसी भी एक नंबर पर बिल को वाट्सएप के जरिये भेजा जा सकता है।

    बिल पर खरीदार को अपना मोबाइल नंबर जरूर दर्ज करना होगा। जिन नंबरों पर बिल भेजा जा सकता है उनमें 7235001060, 7235001061, 7235001062, 7235001104, 723 5001109, 7235001141 , 7235001142, 7235001143, 7235002833 और 7235002834 हैं। इस तरह की योजना के पीछे विभाग का बड़ा मकसद जीएसटी की चोरी पर अंकुश लगाने के साथ ही कर चोरी को पकड़ना भी है।

    केजीएमयू के 7,000 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस

    केजीएमयू के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस (Diwali Bonus) मिलेगा। शुक्रवार को कुलसचिव ने बोनस भुगतान का आदेश जारी कर दिया है। संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रितेश मल्ल ने बताया कि केजीएमयू में लगभग 7,000 आउटसोर्सिंग कर्मचारी तैनात हैं।

    सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बोनस भुगतान के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद केजीएमयू में बोनस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही थी। लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार कुलसचिव ने बोनस देने का आदेश जारी किया है। संघ के सदस्य उदय प्रताप, मनोज, सुभाष व उमेश ने बताया कि बोनस को लेकर कई बार चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन से मिलकर मांग की थी।

    अपर श्रमायुक्त से भी शिकायत भी की गई थी। महामंत्री सच्चिता नंद मिश्र ने बताया कि एक वर्ष से अधिक सेवा देने वाले कर्मचारी बोनस के पात्र होंगे। प्रत्येक कर्मचारी को एक वर्ष का 6908 रुपये बोनस के तौर पर मिलेगा। इसके लिए कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद का भी आभार जताया।

    ये भी पढ़ें - Family Id Card: अगर राशन कार्ड नहीं है तो तुरंत फैमिली आईडी के लिए कराएं पंजीकरण, मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ